जेसीआई बंजारा हैदराबाद की महिला आम सभा आयोजित

हैदराबाद, जेसीआई बंजारा हैदराबाद की महिला सशक्तिकरण शाखा द्वारा महिला दिवस पर माकोब्रू में पहली बार महिला आम सभा आयोजित की गई। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में सभी के लिए रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया।

साथ ही रूबीना मदनी द्वारा नेतृत्व और उद्यमिता पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 40 सदस्यों ने भाग लिया। सभा का नेतृत्व चेयरपर्सन भगवती मालानी और वाइस चेयरपर्सन प्रिया तोतला ने किया।

Ad

यह भी पढ़ें… जेसीआई हैदराबाद डायनामिक्स का जीबीएम वैलेंटाइन बैश कार्यक्रम संपन्न

अवसर पर पीसीपी नम्रता बल्दवा, सोनी भट्ट, भारती हरकुट, अरुणा दलिया, पूनम सारड़ा, सोनिया भक्कड़, प्रीति दासोत, हेमाली शाह, नित्या सोनी, अंकिता कपूरिया, चंदन जैन, पूजा तोष्णीवाल, श्रद्धा अग्रवाल, स्नेहा तापड़िया, स्वाति काबरा, उज्ज्वला काबरा, श्रुति अग्रवाल, मोनिका भंसाली, पूजा बजाज, पूनम गर्ग, दिव्या झँवर, प्रियंका जैन, सोनू गिल्ड़ा, गरिमा, साक्षी कुकरेजा, निकिता भट्टड़, तृप्ति बाहेती, निगम गोयल, मीनाक्षी बंग, माधुरी मनियार, उज्ज्वला काबरा, माधुरी जाजू, हीना मेहता व अन्य उपस्थित थीं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button