बेगम बाजार में जेडीएस मैचिंग सेंटर उद्घाटित

हैदराबाद, बेगम बाजार में आज जेडीएस मैचिंग सेंटर का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक टी. राजा सिंह, उद्घाटकर्ता उद्योगपति नरेंद्र गोयल, विशिष्ट अतिथि महेश बैंक के चेयरमैन रमेश कुमार बंग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

अवसर पर बताया गया कि यादव टॉवर, बेगम बाजार स्थित जेडीएस मैचिंग सेंटर में रेड वर्क ब्लाउज, विभिन्न प्रकार की लाइनिंग, पेटीकोट स्ट्रेचबल रेडीमेड ब्लाउज, साड़ी शेपवेयर आदि की विशिष्ट तथा वृहद श्रृंखला को उपलब्ध कराया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया कि यहाँ महिलाओं को मैचिंग से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा।

Ad

यह भी पढ़ें… विवेकानंद हेल्थ सेंटर, रामकृष्ण मठ में मॉड्यूलर सर्जरी थिएटर उद्घाटित

जेडीएस मैचिंग सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत कमल जाजू, भगवानदास जाजू, श्रीकिशन जाजू तथा जयकिशन जाजू द्वारा किया गया। अवसर पर श्याम सुंदर गिलड़ा, लक्ष्मीनिवास सारड़ा, मनमोहन बंग, श्रीगोपाल राठी सहित अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button