जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम उद्घाटित

निराश्रित वृद्धों का गरिमामय जीवन अमारा फाउंडेशन फॉर लाइफ का लक्ष्य

हैदराबाद-निराश्रित वृद्धों को गरिमामय तथा सुरक्षित जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए अमारा फाउंडेशन फॉर लाइफ द्वारा संचालित `जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम’ का  उद्घाटन कुकटपल्ली स्थित शिवानंद पुनर्वास गृह के हरे-भरे परिसर में किया गया। केंद्र में पैंसठ बुजुर्ग महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है।


अवसर पर बताया गया कि चूड़ामणि वृद्धा आश्रम को रानी कुमुदिनी देवी द्वारा शिवानंद पुनर्वास गृह परिसर में माँ की स्मृति में महिलाओं के लिए स्थापित किया गया था, जिसे अब फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी करेन कैंपोस भाटिया की बहन जीना कैंपोस ब्रगेंजा की स्मृति में अमारा फाउंडेशन फॉर लाइफ द्वारा अपनाते हुए जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम नाम दिया गया। बेसहारा तथा खुद का भरण-पोषण करने में असमर्थ बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक तथा स्वस्थ जीवन जीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में विक्रम देव राव ने चूड़ामणि वृद्ध आश्रम बोर्ड का अनावरण किया। मैरी कैंपोस तथा नील कैंपोस द्वारा जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम बोर्ड का अनावरण किया गया। नितिन भाटिया और अविनाश गुप्ता ने संस्थापक दाता बोर्ड का अनावरण किया।

करेन कैंपोस भाटिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अमारा फाउंडेशन फॉर लाइफ (एफएफएल) की स्थापना दिसंबर 2018 में विविध उद्देश्यों के साथ जरूरतमंद तथा निराश्रित वृद्धजनों के लिए एल्डर केयर होम सुविधा प्रदान करने हेतु की गई थी, ताकि उनको एक ऐसा सुरक्षित तथा खुशहाल स्थान प्रदान किया जा सके, जिसे वह सम्मानपूर्वक अपना घर कह सकें। करेन कैंपोस ने जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य केवल एक आवास स्थल स्थापित करना नहीं था, बल्कि एक ऐसा स्थान बनाना था, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा जैसी सुविधाओं के बीच बुजुर्गों के साथ सम्मान और गरिमामय व्यवहार हो। उन्होंने कहा कि एल्डर केयर होम जोड़ों के साथ सामुदायिक रूप से कमरे हैं। यहाँ अलग-अलग बिस्तर, अलमारियाँ और साइड टेबल हैं। उन्होंने हरे-भरे परिसर में स्थापित केंद्र के निवासियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखने के लिए बागवानी, खाना पकाने, शिल्पकला जैसी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। इसके अलावा मिहीका दग्गुबाती का मुदिता ट्राइब फाउंडेशन मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को लेकर अपना सहयोग देगा। जीना फॉरएवर एल्डर केयर होम में 65 महिलाओं के निवास की क्षमता है। पंद्रह-बीस दिनों में केंद्र का संचालन आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में पुरुषों के लिए विंग स्थापित करने की योजना है।


आयोजन में न्यासी मंडल के नितिन भाटिया, सरोश पारख, प्रियंका वीर, निदेशक मंडल की आर्ची परंजी, प्रकाश सावियो, सीमा मोहनचंद्रन, मुरली कृष्ण के., अपर्णा राव, करण एस. कुमार, कियारा भाटिया, मेघना गोयनका, बॉबी कंधारी,  सलाहकार मंडल की पर्सी एच. इटालिया, शिरीन सेठना बारिया, डॉ. एम. सुब्रह्मण्यम, डॉ. स्वप्ना येंद्रू सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवसर पर सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक अरुणा बहुगुणा, फर्नांडीज फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक डॉ. इविता फर्नांडीज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button