जीतो लेडीज विंग ने मनाया महिला दिवस
हैदराबाद, जीतो हैदराबाद लेडीज विंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
आज यहां सचिव टीना शाह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बंजारा हिल्स स्थित प्लैटिनम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अवसर पर चेयरपर्सन सुधा कीमती ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया।
जीतो अपेक्स नेशनल सचिव सरला भूतोडिया एवं जीतो अपेक्स सदस्य मनीषा तातेड़ ने बहुत ही अच्छे तरीके से व्यापार को मजबूत बनाने एवं आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। अवसर पर सीए जगमोहन सिंह ने व्यवसाय को व्यवस्थित रखने के लिए आर्थिक मजबूती के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें… लेडीज नाइट, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन सम्मेलन संपन्न
उद्यमियों की सहभागिता और विचार साझा करने का अवसर
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 55 उद्यमियों ने अपने एवं अपने व्यापार के बारे में बताया। कार्यक्रम की रूपरेखा शर्मिला जैन, मनाली श्रीश्रीमाल एवं मीतल शाह द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित रूप से की गई। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को जाना पहचाना और अपने-अपने विचार साझा किये। स्वयं बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग सभी महिला उद्यमियों के लिए बहुत ही उपयोगी रही। सचिव टीना शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





