हॉलमार्किंग के प्रति जागरूक किये गये ज्वेलर्स और कारीगर
हैदराबाद, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस), हैदराबाद शाखा कार्यालय द्वारा तेलंगाना में ज्वेलर्स और कारीगरों के लिए हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत आज चारमीनार में हॉलमार्पिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य हॉलमार्किंग के महत्व और सोने के आभूषणों की शुद्धता व प्रामाणिकता सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में करीब 40 ज्वेलर्स और कारीगरों ने भाग लिया। वैज्ञानिक बी.आर.के. राव (सेवानिवफत्त, बीआईएस) ने हॉलमार्पिंग के नियमों और दिशानिर्देशों, बीआईएस प्रमाणन प्रक्रिया और बीआईएस अधिनियम के कानूनी ढाँचे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीआईएस के डिजिटल इनिशिएटिव, जैसे बीआईएस केयर ऐप के बारे में बताया, जिससे उपभोक्ता हॉलमार्क वाले आभूषणों की प्रामाणिकता को सत्यापित कर सकते हैं और बीआईएस प्रमाणित उत्पादों की जाँच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… किडनी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु बाइक रैली आयोजित
विज्ञप्ति में बताया गया कि गत मंगलवार को यादाद्री भुवनागिरी जिले के मोतकुर मंडल में आर्य वैश्य भवन में हॉलमार्पिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 40 ज्वेलर्स ने भाग लिया। इस सत्र का नेतफत्व बीआईएस टीम के ए.एन.एस.पी. शास्री और प्रशांति, एचएमए ने किया।
कार्यक्रम के दौरान हॉलमार्पिंग आवश्यकताओं, अनुपालन प्रक्रियाओं और उपभोक्ता लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीआईएस हैदराबाद द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम पूरे राज्य में ज्वेलर्स और कारीगरों के बीच गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हॉलमार्पिंग नियमों के बेहतर अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे हैं। तेलंगाना में हॉलमार्पिंग को प्रभावी रूप से लागू करने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित और प्रमाणित आभूषण उपलब्ध कराने के लिए बीआईएस निरंतर प्रयासरत है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





