ज्वेलर्स को ठगने वाला गिरफ्त में, 84 लाख के आभूषण जब्त

हैदराबाद, राजेंद्र नगर की स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने ज्वेलर्स नगर के कई ज्वेलर्स को ठगने के मामले में शातिर धोखेबाज को गिरफ्त में लेते हुए लगभग 84 लाख रुपयों के आभूषण जब्त किए।
एसओटी के डीसीपी डी. श्रीनिवास ने बताया कि गंडीपेट के पास रहने वाले गिन्टी सुमन (43) को गिरफ्तार करते हुए 736 ग्राम सोने के आभूषणों व हीरों समेत लगभग 84 लाख रुपयों के गहने जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि सुमन वर्ष 2019 के दौरान रियल एस्टेट का कारोबार करता था। इस दौरान उसकी शाहअलीबंड़ा में रहने वाले अजय कुमार सोनी व रघु से दोस्ती हुई। वे सभी मिलकर रियल एस्टेट का काम करने लगे। कारोबार में फायदा नहीं होने के बाद से ही वे परेशान रहने लगे थे। इसी क्रम में सुमन व उसकी पत्नी के बीच पैसों को लेकर भी विवाद आरंभ हो गया।

इसके बाद सुमन ने आसानी से पैसा कमाने के लिए लोगों को ठगने की योजना बनायी। उसने अजय व रघु का रमादेवी नामक महिला से परिचय कराया। सुमन ने रमा देवी के शार्ट फिल्म बनाने का हवाला देकर 2 करोड़ रुपये निवेश करने पर पैसा डबल करने का भी लालच दिया। इसी बीच सुमन गूगल से ज्वेलरी शॉप के मालिकों के फोन नंबर्स हासिल कर ज्वेलरी के लिए संपर्क करता था। व्हाट्सऐप पर ज्वेलरी के सैंपल का चयन करने के बाद वह होम डिलीवरी की मांग करता था। ज्वेलरी की डिलीवरी होने के बाद वह बंद खातों का चेक जारी कर फोन बंद कर देता था।

इस तरह उसने लिंगमपल्ली स्थित साई सीता ज्वेलर्स, श्री साई ज्वेलर्स, श्री सत्यनारायण ज्वेलर्स, पंजागुट्टा के निवी गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलर्स, चारमीनार के श्री वेंकटेश्वर ज्वेलर्स, बंजारा हिल्स के टिबरेमल ज्वेलर्स को लगभग 2 करोड़ रुपयों का चूना लगाया। उसके पास से 488.939 ग्राम के 3 डायमंड नेकलेस, 86.550 ग्राम के 3 गोल्ड एंड डायमंड बैंगल्स, 161 ग्राम के 1 नेकलेस को जब्त किया गया।

सुमन पेशेवर धोखेबाज है। उसके खिलाफ घटकेसर, जवाहरनगर, सीसीएस हैदराबाद, संगारेड्डी, साइबराबाद, रामगोपालपेट, रायदुर्गम, एल.बी. नगर पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button