झनकार कुंवरजी म.सा. का 116वाँ जन्मोत्सव मनाया गया
हैदराबाद, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिकंदराबाद के तत्वावधान में साध्वी रत्ना डॉ. सुमंगलप्रभाजी म.सा आदि ठाणा के सान्निध्य में जिनशासन चंद्रिका श्री झनकार कुंवरजी म.सा. का 116वाँ जन्म जयंती समारोह तप, त्याग, सामायिक के साथ आयोजित किया गया।
आज यहां सिकंदराबाद स्थित मारुति विधि जैन स्थानक में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्री सुमगप्रभाजी म.सा. ने कहा कि गुरुवर्या का जोधपुर के छोटे ग्राम लवेरा कला में माता पतासी बाई-पिता मगराज विनायकिया के यहाँ जन्म हुआ। जन्म के साथ घर में खुशहाली छा जाती है। बधाई बांटी गयी और शिशु का नाम झनकार रखा गया। संस्कारों में पल्लवित होते होते झनकार का 9 वर्ष की उम्र में विवाह हुआ और एक साल के भीतर ही पति का निधन हो गया। नागौर में महासती वृंद के चरणों में धर्म ध्यान, थोकडे व पाठ सीखे। म.सा. ने कहा कि दीक्षा लेना और दीक्षा देना सरल नहीं है। दीक्षा का पथ कंटक व शूलों का होता है। तलवार की धार पर चलने के समान है। मोम के दांतों से लोहे के चने चबाने होते हैं।
यह भी पढ़ें… श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की सभा आयोजित
परिवार जन ने अनुमति नागौर में संयम जीवन स्वामी रावतमलजी म.सा. ने मुखारविंद से संयम का पाठ पढ़ा। संयम जीवन में प्रवेश कर संयम जीवन की पहचान कर बड़े ही कठोर संयम का अनुराग जीवन में प्राप्त हुआ। संयम निष्ठता में कठोर परिषय, उपसर्ग आया जिसे सहन किया और जागरूकता कर संयम जीवन का पालन किया। उन्होंने संयम की साधिका बनकर जीवन को जिया। पूज्यश्री में प्रवचन की प्रभाविता अनूठी थी। ओजस्वी तेजस्वी तपस्वी जीवन को जीया।
सभा का संचालन करते हुए संघ के महामंत्री सुरेन्द्र कटारिया ने श्री झनकार पुंवरजी म.सा के जन्मोत्सव पर सभी को बधाई दी। धर्म सभा में गुरु भगवंत के सांसारिक भाई कुचेरा निवासी ऋषभ जैन एवं चेन्नई निवासी कैलाश चोरड़िया दर्शन के लिए पधारे। संघ की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। आज सिद्धि तप के अंतर्गत एकासना कराने का लाभ पारसमल, शांतिलाल, विशेष, सिद्धार्थ, तीर्थ बोहरा परिवार की ओर से लिया गया। संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। अवसर पर नैन सुरेश कोठारी ने 5 उपवास के प्रत्याख्यान लिये।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





