झारखंड बनी सब-जूनियर हॉकी चैम्पियन
हैदराबाद, पिछली हार का बदला चुकाते हुए झारखंड की बालिका हॉकी टीम ने मध्य प्रदेश को 1-0 से 14वीं हॉकी इंडिया सबजूनियर बालिका नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में हराकर खिताब जीता। आज यहाँ रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में तेलंगाना हॉकी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में झारखंड ने मध्य प्रदेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया। पिछले साल हुए इसी नेशनल चैम्पियनशिप में झारखंड की टीम हरियाणा से हार कर उप-विजेता बनी, लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट की एक दावेदार मानी जाने वाली मध्य प्रदेश को चारों खाने चित्त किया।
शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच के 14वें मिनट तक दोनों ही टीमें एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किये, लेकिन 15वें मिनट में झारखंड की लियोनी हेमरूम ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालाँकि मध्य प्रदेश की टीम ने शुरुआती मैचों में आक्रामक रवैया अपनाते हुए विपक्षी टीमों को बड़े अंतरों से हराया था। इस बार झारखंड की बालिकाओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए विशेषकर रक्षापंथी ने मध्य प्रदेश को गोल करने से वंचित रखा। ऐसा लग रहा था कि मध्य प्रदेश की टीम फाइनल मैच आते-आते अपनी लय गँवा दी थी, जिसका पूरी तरह फायदा उठाते हुए झारखंड की टीम ने मैच पर नियंत्रण रखा। अंतत झारखंड की टीम अपनी रणनीति को सफलतापूर्वक निभाकर मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए हुए मैच में ओड़िशा ने मिजोरम को 4-3 से हराया। ओड़िशा की बालिकाओं ने पहले दो क्वार्टर में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए अच्छे तालमेल के साथ 4-0 से बढ़त बनाई। अंतिम दो क्वार्टरों में मिजोरम की टीम पलटवार करते हुए करारा जवाब देते हुए तीन गोल दागने में सफल रही। ओड़िशा की प्रियंका मिन्ज तथा अंजना कश्यप उम्दा खेल का प्रदर्शन करे अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिजोरम की ओर से वनलाल, रेनुलुही तथा मंगला समांग ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच जिता न सके। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तेलंगाना खेल प्राधिकरण के चेयरमैन के. शिवसेनारेड्डी एवं प्राधिकरण के वीसी एवं एमडी सोनी बालादेवी ने टीमों को पुरस्कार वितरित किए। अवसर पर टिमरीज के चेयरमैन मोहम्मद फइम कुरैशी, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, तेलंगाना हॉकी संघ के महासचिव भीम सिंह एवं अध्यक्ष के. विजय कुमार तथा अन्य खेल से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।