अग्रवाल समाज का जॉब मेला सम्पन्न
हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेनजी के 5148वें जयंती महोत्सव के अंतर्गत पहली बार जॉब मेला का आयोजन किया गया। आज सिकंदराबाद बालमराई स्थित क्लासिक गार्डन में आयोजित जॉब मेले में महाराजा श्रीअग्रसेनजी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं अग्रसेन बैंक के चेयरमैन प्रमोद कुमार केडिया ने वर्तमान में अग्रवाल समाज द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गत दो वर्षों में समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियां बहुत तेजी से चल रही हैं। एक समय में अग्रवाल समाज के सीमित कार्यक्रम होते थे लेकिन अब काफी कार्यक्रम होते हैं जिसमें जयंती के दौरान कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज से युवा जुड़ता है तो वह समाज काफी प्रगति करता है। जॉब मेला के माध्यम से समाज बंधुओं को प्राथमिकता दी गयी है।
अग्रसेन बैंक द्वारा भी अग्रवाल समाज के युवाओं को अवसर दिया गया है। इसी प्रकार समाज की कंपनियों द्वारा अपने हिसाब से चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य करने के लिए स्वास्थ्य भी जरूरी है। इसके अलावा जहां भी कार्य कर रहे हैं वहां समर्पित भाव से रहें। एआई और आईटी के क्षेत्र की जानकारी रखें ताकि भविष्य में अच्छे अवसर मिल सकें। उन्होंने अग्रवाल शिक्षा समिति एवं अग्रसेन बैंक से समाज बंधुओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अग्रसेन बैंक भविष्य में 5 नई शाखाएं खोलने जा रहा है जिसमें नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी से अग्रसेन बैंक से किसी न किसी रूप में जुड़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि एम.पी.एल के प्रबंध निदेशक विनोद अग्रवाल ने कहा कि कौशलता के आधार पर जॉब प्राप्त किये जा सकते हैं और अग्र बंधु टैलेंट लेकर पैदा होता है। जॉब मेला में 40 से अधिक कंपनियां जॉब ऑफर कर रही हैं। युवा अपने च्वाइस के आधार पर नौकरी का चयन करें और जो सपना देखा है उसे पूर्ण करने का प्रयास करें। कड़ी मेहनत से सपने साकार किये जा सकते हैं। अग्रवाल समाज काफी सराहनीय कार्य कर रहा है और जो समाज ने यूनिवर्सिटी बनाने का सपना देखा है वह अवश्य ही पूर्ण होगा। उन्होंने सभी को एआई और एमआई के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने की प्रेरणा दी। अवसर पर डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल के दयानंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवाओं में काफी प्रतिभा है इसलिए आज समाज के युवा आईएएस, आईपीएस बन रहे हैं। कई अधिकारी नगर में उच्च पद पर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। छोटी सी नौकरी करने वाले आज देश में प्रतिष्ठित बने हैं। इसलिए नौकरी करें तो सुन्दर नीति व ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर करें। सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो कम्पनी को ऊपर उठाने का कार्य करते हैं उनको कंपनी ऊपर उठाती है इसलिए कंपनी के हित के लिए कार्य करें। निश्चित रूप से फल मिलेगा।
अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के अंतर्गत पहली बार समाज द्वारा युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए जॉब मेला का आयोजन किया गया। इसे वर्ष में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से आयोजित करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि समाज के युवाओं को अवसर प्राप्त हो सके। टीम ने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से किया जाए तो सफलता मिलती है। जॉब फेयर में 20 हजार से लेकर 2 करोड़ तक के ऑफर हैं। कंपनी के हिसाब से आप चयनित होते हैं तो ऑफर प्राप्त हो सकते हैं। पहले सभी पैसे पर नहीं, कार्य पर फोकस करें। कौशल के जरिए आगे बढ़ सकते हैं।
जयंती के मुख्य संयोजक एवं उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि समाज द्वारा शिक्षा, चिकित्सा सहायता से समाज बंधुओं को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अग्रकुल प्रणेता महाराजा अग्रसेनजी के एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत से समाज बंधुओं को जोड़ना आज भी प्रासंगिक है। समाज ने अपनी एसेट को बढाते हुए अग्रवाल समाज बैंक्वेट हॉल बनाया है। इसके अतिरिक्त समाज की भावी योजना है कि महाराजा श्रीअग्रसेनजी के नाम पर यूनिवर्सिटी आरंभ की जाए। यह योजना समाज बंधुओं के सहयोग से संभव होगी। जॉब मेला के माध्यम से युवाओं को आपसी मेलमिलाप बढाने में मदद होगी और भविष्य में एक-दूसरे के साथ सहयोग कर सकेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल ने कहा कि जॉब मेला के माध्यम से समाज के युवाओं को अवसर मिला है और जिस कंपनी में जाएं वहां कम से कम 5 से 10 साल कार्य करें। कटिबद्धता से हम कार्य करेंगे तो कंपनी पर हमारा विश्वास बना रहेगा और भविष्य में अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अपने टैलेंट का उपयोग कर उचित सलाह भी दें और कोई भी कार्य बिना प्लानिंग के न करें। वर्तमान में गूगल शीट, आईटी, एआई आदि का बोलबाला है इसलिए इस क्षेत्र से अपने आप को अपडेट करें। अवसर पर सभी का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक प्रेम अग्रवाल ने किया और बताया कि समाज के युवाओं को इससे पूर्व टैली का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 110 में से 46 बच्चों ने जॉब प्राप्त किया। इसी दिशा में पहली बार जॉब फेयर का आयोजन किया गया। समाज के पदाधिकारियों और जॉब कमेटी की टीम ने काफी दिनों तक मेहनत कर इसे साकार किया। समिति सभी का आभार व्यक्त करती है। अवसर पर अतिथि प्रमोद कुमार केडिया, दयानंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल का स्वागत समाज एवं जॉब कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक सूर्यकमल गुप्ता ने किया। अवसर पर 40 कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टालों पर युवाओं ने अपने अपने हिसाब से साक्षात्कार में भाग लिया। इसके लिए 400 नामों का पंजीकरण किया गया।
अवसर पर अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जयंती के प्रधान संयोजक एवं उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, मानद मंत्री कपूरचंद गुप्ता, सह-मंत्री कंचन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक प्रेम अग्रवाल, सह संयोजक ललित अग्रवाल, संजय गुप्ता, राकेश कुमार जालान, सूर्यकमल गुप्ता, संजय पसारी, मुकुंदलाल अग्रवाल, डी.पी. अग्रवाल, अशोक बंसल, अशोक आर. डाणी, सत्यप्रकाश बंसल, आशीष दोचानिया, अचल गुप्ता, अजय अग्रवाल, पूजा गुप्ता, संदीप गोयनका व समाज बंधु उपस्थित थे।