विंटेज अंदाज़ में कमल हासन
यूनिवर्सल स्टार कमल हासन ने सुपरहिट फिल्म पाम के बाद फिल्मों की रफ्तार बढ़ा दी है। फिलहाल वह अपनी नई फिल्म थग लाइफ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम कर रहे हैं। कमल हासन के जन्मदिन के अवसर पर इसका एक टीजर रिलीज़ किया गया।
फिल्म थग लाइफ के रिलीज़ इस टीजर में कमल हासन जबरदस्त ऐक्शन करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह दो विभिन्न तरह के किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। एक किरदार को देखकर विंटेज कमल हासन की याद ताजा हो जाती है। इस टीजर में एक और हीरो शिंभु भी बहुत ही नए अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर में प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर.रहमान का बैकग्राउंड संगीत भी काफी दमदार है। इस फिल्म के टीजर के रिलीज से कमल हासन के प्रशंसक काफी खुश हैं। फिलहाल इस टीजर को कुछ ही समय में लाखों व्यूस मिले हैं।