कमल का सुझाव काम आया-रजनीकांत
रजनीकांत को जब एक बार काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा
सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसकों की संख्या देश-विदेश में करोड़ों में है। 90 के दशक में उनकी लोकप्रियता चीन एवं जापान में भी खूब बढ़ गयी थी। उस दौर में रजनीकांत को जब एक बार काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा, तब कमल हासन के द्वारा दिये गये एक सुझाव से उन्हें काफी मदद मिली।
अपनी यादों को ताजा करते हुए रजनीकांत ने कहा, फिल्म
दलपति’ की शूटिंग के समय मैं काफी परेशान हो चुका था। इस फिल्म में विलन की भूमिका में अमरीश पुरी ने काम किया था और मुझे उनके साथ फिल्म का एक अहम सीन करना था। मणिरत्नम ने कहा कि यह फिल्म का काफी अहम सीन है, इसे जितना ज्यादा अच्छे से करोगे, उतनी ही फिल्म हिट होगी। मैंने कई बार यह सीन किया, पर हर बार मणिरत्नम ने कहा कि उन्हें और बेहतर चाहिए। काफी सारे टेक के बाद मैंने हार मान ली। तभी मैंने अपने दोस्त कमल हासन को फोन लगाया और इस मुश्किल स्थिति के बारे में उन्हें बताया। कमल ने हँसते हुए कहा कि मणिरत्नम के साथ काम करने में ऐसा होता है, इसका एक ही रास्ता है – तुम बस उन्हें एक बार यह सीन स्वयं करके दिखाने को कहो। मैंने तुरंत मणिरत्नम को ऐसा कहा और उन्होंने जैसा किया, मैंने भी वैसे ही किया। इसके बाद वह सीन से काफी खुश हो गये।’
इस बात को याद कर रजनीकांत ने फिर एक बार कमल और अपनी गहरी दोस्ती के बारे में बताया।