महावीर भवन में कनकप्रभाजी म.सा. का जन्म दिवस एवं संगीतमय भक्ति समारोह आयोजित

हैदराबाद, महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर संघ चातुर्मास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में महावीर भवन, फीलखाना में कनकप्रभाजी म.सा. का जन्म दिवस मनाते हुए प्रभु संवेदना एवं संगीतमय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार संयोजक उत्तम संकलेचा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवर्या के मगल पाठ एवं मंगल प्रार्थना से प्रवचन का शुभारंभ हुआ। कनकप्रभाश्रीजी के अवतरण दिवस पर महावीर स्वामी जिनालय में प्रभु संवेदना एवं संगीतमय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन सकल संघ के साथ किया गया।




शौर्यबोधिश्रीजी म.सा. ने गुरु के महत्व, उनके प्यार एवं दुलार पर भाव व्यक्त किए। म.सा. ने कहा कि उनका आशीर्वाद एवं सरलता सदैव मिलती है। उनका उपकार माता के रूप में मिल रहा है। समत्वबोधिश्रीजी म.सा. ने कहा कि गुरु का प्यार हमें सदैव मिलता है। हमारा यह परिवार जिनवाणी को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करता रहेगा। संवरबोधिश्रीजी म.सा. ने गुरुवर्या की महत्ता समझाई। आपका हमारे परिवार में यशोदा माता की तरह आशीर्वाद रहता है।
यह भी पढ़ें… गोपाष्टमी पर शिव मंदिर गौशाला में भक्ति और अन्नकूट का संगम

महावीर भवन में सामूहिक संघ पूजा और कृतज्ञ दिवस की घोषणा
हर श्रावक को संघ पूजा करने की भावना रखनी चाहिए। सामूहिक संघ पूजा स्वप्ना देवी छगनलाल संकलेचा रासोनी परिवार की ओर से गुरुवर्या कनकप्रभाश्रीजी म.सा. एवं शौर्यबोधिश्रीजी म.सा. के अवतरण दिवस पर की गई। संघ पूजा श्रावक-श्राविकाओं की पक्षाल एवं तिलक से की गई। महावीर भवन एवं मंदिर के कर्मचारियों की भावपूर्ण पक्षाल एवं तिलक द्वारा संघ पूजा की गई।
गुरुवर्या के अवतरण दिवस पर कुमार साक्षी एवं हस्तीमल हुंडिया ने भाव व्यक्त किए। रविवार, 2 नवंबर को महावीर भवन में श्री संघ द्वारा कृतज्ञ दिवस (विदाई समारोह) आयोजित किया जाएगा । सभी कार्यरत मंडलों का गुरुवर्या की निश्रा में बहुमान किया जाएगा। साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी मोहिनी देवी भंवरलाल संकलेचा रासोनी परिवार है। संघ में वर्षीतप आराधकों ने गुरुवर्या से आशीर्वाद एवं मांगलिक प्राप्त किया। शौर्यबोधिजी म.सा. ने विशेष शैली में बनाए गए पेंटिंग और फोटो महावीर भवन के बोर्ड पर लगाए। संयोजक हस्तीमल हुंडिया ने सभी का आभार प्रकट किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




