दर्शकों को लुभा रहा है कंगना शर्मा का बोल्ड अंदाज़
फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती(2016) से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने वाली ऐक्ट्रेस कंगना शर्मा अपने बोल्ड फैशन और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्हें द कपिल शर्मा शो और तू सूरज मैं सांझ पिया जी, जैसे शोज से टीवी पर खूब पॉपुलेरिटी मिली। 3 अप्रैल 1989 को हरियाणा में पैदा हुईं और मुंबई में पली-बढ़ीं कंगना ने साल 2012 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 2014 में वह मिस मैक्सिम प्रतियोगिता में रनरअप रहीं, जिसने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया।
कंगना शर्मा ने ऐक्टिंग कॅरियर की शुरूआत इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से की। फिल्म में कंगना का किरदार छोटा, लेकिन ध्यान आकर्षित करने वाला था। उन्होंने आफताब शिवदासानी की साली का किरदार निभाया था। इसके बाद कंगना रोमांटिक कॉमेडी फिल्म राम रतन में नज़र आईं। लेकिन यह उतनी सफल नहीं रही। उनकी अन्य फिल्मों में यूज्ड और साया-ए-इश्क के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…वेंकी अट्लूरी के निर्देशन में कीर्ति सुरेश…
कंगना शर्मा का बोल्ड लुक और वायरल मोमेंट्स
फिल्मों और टेलीविजन के अलावा कंगना शर्मा ने मोना होम डिलीवरी और द कसीनो वेब सीरीज में भी काम किया है। वेब सीरीज मोना होम डिलीवरी में उन्होंने एक वेश्या के किरदार में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। इस वेब सीरीज के लिए वह खूब चर्चा में रहीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिनमें तेरे जिस्म 2 काफी चर्चित रहा। जिसमें कंगना ने अपने बोल्ड अवतार और डांस मूव्स से दर्शकों का ध्यान खींचा। लगता है कि कंगना का बोल्ड अंदाज़ ऑडियंस को खूब लुभा रहा है। सोशल मीडिया पर काफी अधिक ऐक्टिव रहने वाली कंगना के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने इन फॉलोअर्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। कंगना के फैशन सेंस और स्टाइल की वजह से उन्हें पैपराजी और फैंस का खूब अटेंशन मिलता है।
पिछले दिनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर कंगना पेपराजी के लिए पोज दे रही थीं। जहां पर हाई हील्स में उनका बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से गिर गईं। कंगना का ये गिरने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
सुभाष शिरढोनकर
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





