कविता ने की बिना शर्त केस वापस लेने की माँग
हैदराबाद, विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने विधायक टी. हरीश राव व विधायक कौशिक रेड्डी पर दर्ज सारे मामले बिना शर्त वापस लेने की सरकार से मांग की। विधायक कौशिक रेड्डी के घर गए पूर्व मंत्री टी. हरीश राव व पूर्व मंत्री जगदीश रेड्डी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद गच्चीबावली थाने गईं कविता ने मीडिया के समक्ष सरकार व पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एसीपी से फोन पर अपाईंटमेंट लेने के बाद ही विधायक कौशिक रेड्डी बंजारा हिल्स पुलिस थाना गए थे लेकिन थाने में एसीपी के नदारद होने के चलते ही कौशिक रेड्डी ने सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) को शिकायत लेने का आग्रह किया था लेकिन शिकायत लेने तक की हिम्मत सरकार में नहीं है उल्टे कौशिक रेड्डी पर ही मामला दर्ज कर दिया गया, यह कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि कौशिक रेड्डी सहित विरोध जताने पर विभिन्न स्थानों पर हिरासत में लिए गए बीआरएस कार्यकर्ताओं व नेताओं को बिना शर्त रिहा करने की भी मांग की।
हरीश राव से पुलिस थाने में मिलने वालों में पूर्व मंत्री निरंजन रेड्डी, पूर्व मंत्री कोप्पुला ईश्वर, विधान परिषद में बीआरएस के नेता मधुसुदनाचारी, विधायक पल्ला राजेश्वर रेड्डी, पोचमपल्ली श्रीनिवास, पूर्व विधायक मर्री जनार्दन रेड्डी, शेरी सुभाष रेड्डी, डॉ. संजय, मालोत कविता, पल्ले रविकुमार, एमएलसी ताता मधु, कोत्ता प्रभाकर रेड्डी, शंकर नायक, पेद्दी सुदर्शन रेड्डी, एरोला श्रीनिवास, देवी प्रसाद आदि रहे। हरीश राव व कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में बीआरएस कार्यकर्ताओ ने मुख्यंमत्री के पुतले फूंके और सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
तेलंगाना भवन में भारास ग्रेटर हैदराबाद नेता डॉ. श्रवण दासोजू व आर.एस. प्रवीण कुमार ने अलग- अलग मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में इंदिरम्मा राज्यम नहीं बल्कि पुलिस राज जारी है जो आपातकाल की याद दिला रहा है। उन्होंने कहा कि कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि 7 साल की सजा होने वाले केस में भी स्टेशन बेल देने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में दिए लेकिन ठीक इसके खिलाफ कौशिक रेड्डी को सुबह से शाम तक स्टेशन में ही बैठाए रखा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को बीआरएस अवश्य ही हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट व मानव अधिकार आयोग तक लेकर जाएगी । उन्होंने कहा कि यह तेलंगाना के लिए दुर्भाग्य है कि रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री बने हैं। आगामी 9 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के सत्र में कांग्रेस पार्टी को बीआरएस धो डालेगी, इस डर से गिरफ्तारियां की जा रही हैं। उन्होंने सरकार के रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 दिन से विधायक पट्नम नरेंदर रेड्डी को जेल में रखकर कोडंगल की जनता से दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कौशिक रेड्डी पर केस दर्ज करना हास्यास्पद है। कौशिक रेड्डी को मुख्यमंत्री से जान का खतरा है और विधायक अरीकेपुडी गांधी के अनुचर जान से मारने वाले हैं, यह बात खुद कौशिक रेड्डी ने कई बार बताई है।