साई ईश्वराचारी की मृत्यु पर कविता ने जताया दुःख
हैदराबाद, तेलंगाना जागृति संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने बीसी वर्ग से संबंधित साई ईश्वराचारी की आत्मदाह करने से हुई मौत पर गहरा दुःख जताया और कहा कि साई को बचा नहीं पाए, इसका दुःख है। एमएलसी कविता ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की।

कविता ने दिवंगत साई के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और सरकार से ईश्वराचारी की माँ, पत्नी व तीनों बच्चों को हर प्रकार की मदद देने तथा परिजनों को आवास निर्माण करके देने व छोटे भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की, ताकि परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित हो। उन्होंने ईश्वराचारी की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा परंतु प्राण देना परिष्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक बड़ी बहन के तौर पर सभी से अपील करती हैं कि मूल्यवान प्राणों का त्याग न करें। ऐसा विचार तक मन में ना लाएँ।

यह भी पढ़ें… वापस हो एचआईएलटीपी नीति : केटीआर
आरक्षण आंदोलन करके हासिल किया जा सकता है। जल्द ही बीसी बिल हासिल होने का भरोसा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए पिछड़ा वर्ग से वादा कर धोखा दिया। पिछले 2 वर्षों से लड़ाई लड़ी जा रही है। जल्द ही इसका समाधान निकलेगा क्योंकि सभी के संगठित आंदोलन के चलते बीसी बिल लाया गया है। अब आंदोलन तेज करने पर इसे केंद्र से मंजूरी भी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत साई स्वर्णकार है और स्वर्णकार अपने काम के प्रति कटिबद्ध होते हैं, वे भरोसा रखें।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





