सिंगरेणी कर्मचारियों को 37 प्रतिशत बोनस देने की माँग की कविता ने

हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार से सिंगरेणी के कर्मचारियों को आगामी दशहरा पर्व पर 37 प्रतिशत बोनस देने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से सिंगरेणी कर्मचारियों के वेतन पर आयकर से छूट देने की मांग की।

एमएलसी कविता ने बंजारा हिल्स स्थित आवास पर सिंगरेणी से संबंधित एचएमएस कर्मचारी संघ महासचिव रियाज अहमद के साथ चर्चा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से सिंगरेणी में पोलिटिकल करप्शन काफी बढ़ा है जिसे दूर करना हो तो सिंगरेणी को सेंट्रल विजलेंस कमीशन (सीवीसी) या सीबीआई के तहत लाना होगा।

कविता ने सरकार से सिंगरेणी में अंडरग्राउंड मैन्युअल माइन्स को खोलने की मांग करते हुए कहा कि ओपन कॉस्ट माइनिंग से केवल बड़े-बड़े लोगों को ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सिंगरेणी में करीब 40 हजार कर्मचारी हैं और प्रतिदिन हर एक कर्चमारी करीब 6 टन कोयला निकालकर सरकार को करीब 30 हजार रुपये की रोजाना कमाई करके देता है परंतु उसकी मेहनत के अनुसार उसे सरकार पैसा नहीं दे रही है।

Ad

यह भी पढ़ें… गांधी सरोवर के पास बनेगा सबसे ऊँचा आइकॉनिक टॉवर

सिंगरेणी कर्मचारियों को पर्मानेंट करने की मांग

कविता ने कहा कि सिंगरेणी में प्रति वर्ष 5 खदानें भी खोली गईं तो हर साल 185 खदानें खोलने जितना कोयला उपलब्ध है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 12 मार्च, 1990 को बाहरवें रीसेटलमेंट के अंतर्गत सिंगरेणी में 2 हजार कर्मचारियों को पर्मानेंट किया गया। उसी तर्ज पर वर्तमान में भी सरकार 22 हजार कांट्रैक्ट कर्मचारियों को पर्मानेंट करे। उन्होंने आने वाले दिनों में वामदलों से संबंधित संघों के साथ मिलकर काम करने की जानकारी देते हुए कहा कि एचएमएस के साथ मिलकर काम करने का वर्तमान में तेलंगाना जागृति ने निर्णय लिया है और दशहरे के बाद अत्तूबर या नवंबर के महीने में सिंगरेणी के 11 क्षेत्रों में यात्रा करने का निर्णय भी लिया गया है।

कविता ने बीआरएस में उत्पन्न विवादों व पार्टी छोड़कर जाने वालों के बयानों के बारे में पूछे गए प्रश्नों को टालने का प्रयास करते हुए कहा कि विवाद हर पार्टी में होते हैं इसलिए बीआरएस पर उतना ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। रक्षाबंधन पर केटीआर को राखी नहीं बांधे जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कविता अंजान बन गईं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कविता ने कहा कि तेलंगाना बोग्गू गनी कार्मिका संघम (टीबीजीकेएस) की मानद अध्यक्ष पद पर वे (कविता) ही हैं। अवसर पर एचएमएस के महासचिव रियाज अहमद आदि उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button