कविता ने की स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने की माँग

हैदराबाद, राज्य विधान परिषद सदस्य के. कविता ने गरीब व पिछड़े वर्ग को शिक्षा, रोजगार व राजनीतिक क्षेत्र में सही प्रमुखता नहीं मिलने को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस सरकार से स्थानीय निकाय में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने की माँग की।

कविता के बंजारा हिल्स स्थित आवास पर आज तेलंगाना जागृति कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें सरकार द्वारा कराए जा रहे जातिगत जनगणना तथा तेलंगाना जागृति द्वारा गत में श्रीकृष्णा कमेटी की तर्ज पर जिला स्तर पर जुटाए गए विवरणों व चर्चा गोष्ठी में लिए गए निर्णयों के आधार पर तैयार रिपोर्ट पर चर्चा की गई। कविता ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि समाज में जातियों व वर्गों के बीच दूरियाँ समाप्त करने के लिए सरकार को प्रयास करने की आवश्यकता है। विशेषकर पिछड़ा वर्ग (बीसी) को राजनीति में आरक्षण बढ़ाया जाए। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कराए जा रहे जातिगत जनगणना को नाम के वास्ते न होकर पूरी गंभीरता के साथ कर पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर अपनी कटिबद्धता जतानने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा गठित डेडीकेटेड कमीशन के चेयरमैन भूसानी वेंकटेश्वर राव को जल्द ही स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण बढ़ाने के लिए तेलंगाना जागृति द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर तैयार रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Exit mobile version