केसीआर फिर मुख्यमंत्री बनेंगे : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने जुबली हिल्स की जनता के समक्ष फिर से भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगले 500 दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। चिंता न करें, 500 दिन देखते-देखते गुजर जाएंगे।
भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मजलिस पार्टी से संबंधित कुछ कार्यकर्ता केटीआर के समक्ष बीआरएस में शामिल हुए, जिनका स्वागत करने के बाद केटीआर ने कहा कि यह उपचुनाव कार और बुल्डोजर के बीच है। कार और बेकार के बीच है। एक ओर कार है, दूसरी ओर बेकार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट मांगने कांग्रेस नेता हर वोट को 5 हजार रुपये देंगे, उनसे पैसा लें और वोट बीआरएस को दें।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस को सरकार के टिकने का भरोसा नहीं : केटीआर
कांग्रेस को सबक सिखाने का वक्त: मंत्री
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का गला पकड़कर पूछें कि हर महीने 2,500 रुपये पेंशन, शादी मुबारक के तहत 1 तोला सोना देने का वादा किया था, इसके अलावा भी कई वादे किए थे। उन्हें पूरा करें, तब वोट देंगे। उन्होंने कहा कि कांटे से कांटे को ही निकाला जाता है। उसी प्रकार धोखेबाजों को धोखे से ही हराएँ। एक तोला सोना देना तो दूर, यह सरकार चावल तक नहीं दे पा रही है। कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है।
मंत्री ने बताया कि पूर्व केसीआर सरकार ने जीओ 58, 59 के तहत 1 लाख 50 हजार प्लॉट गरीबों को दिए थे। उन्होंने बताया कि केवल जुबली हिल्स में 3,500 डबल बेडरूम आवास दिए गए थे लेकिन कांग्रेस घर देना तो दूर, जिनके घर हैं उन गरीबों के घर बुल्डोजर से तोड़ रही है और अमीरों को छूट दे रही है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बीआरएस की ओर से मागंटी सुनीता गोपीनाथ विधायक बनने जा रही हैं। विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने वे साथ खड़ी रहेंगी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





