केरल ने घरेलू पर्यटकों को बढ़ावा देने शुरू किया अभियान

हैदराबाद, अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विशेष पहचान रखने वाले केरल राज्य द्वारा गर्मियों में घरेलू पर्यटकों को प्रोत्साहन देने के लिए अखिल भारतीय अभियान प्रारंभ किया गया। आज बंजारा हिल्स स्थित होटल ताज डेक्कन में केरल टूरिज्म पार्टनरशिप मीट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हितधारकों तथा संबंधित उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
केरल के पर्यटक सूचना अधिकारी सजीव के.आर. ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान का लक्ष्य ग्रीष्मकाल के दौरान परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने वालों को लक्षित करना है। इस अभियान का मुख्य ध्यान उत्तरी केरल विशेषकर बेकल, वायनाड तथा कोझिकोड पर होगा। इसके अलावा केरल के उन अपेक्षाकृत कम ज्ञातव्य पर्यटन स्थलों की ओर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार हुआ है। इसके अलावा यह अभियान राज्य के पर्यटन स्थलों और अद्वितीय पर्यटन उत्पादों की दृश्यता बढ़ाने के लिए अभिनव प्रचार रणनीति का हिस्सा भी है।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के निकट आने को ध्यान में रखते हुए केरल पर्यटन द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पर्यटकों को आकर्षित करने वाले नए आकर्षणों में हेली पर्यटन और समुद्री विमान पहल शामिल हैं, जो राज्य के स्थलों को निकटता से जोड़ते हुए पर्यटन को सुलभ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य के सौंदर्य से परिपूर्ण समुद्र तट, हिल स्टेशन, हाउसबोट, बैक वॉटर, कारवां प्रवास, वन्य भ्रमण, जंगल रिसॉर्ट, होमस्टे, आयुर्वेद आधारित स्वास्थ्य समाधान आदि के साथ-साथ हरी-भरी पहाड़ियों पर ट्रैकिंग जैसी साहसिक गतिविधियां पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी। केरल पर्यटन अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के लिए लोकप्रिय स्थान है। यहां की यात्रा अपने आप में रोमांचकारी तथा अविस्मरणीय अनुभव है। यही कारण है केरल में घरेलू पर्यटकों के आगमन में वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में जहां 1.88 करोड़ घरेलू पर्यटक आए, वहीं 2023 में यह संख्या लगभग 2.18 करोड़ रही। 2024 में भी पर्यटकों की संख्या में वफद्धि जारी रही। पहले छमाही (जनवरी-जून) में लगभग 1,08,57,181 घरेलू पर्यटक आए। शीतकालीन अवकाश के दौरान बुकिंग के रुझानों से इस साल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन के भी कोविड पूर्व स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है।
सजीव के.आर. ने बताया कि अपनी प्राचीन प्रावफढतिक सुंदरता, जीवंत संस्वफढति और समफद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध केरल आगंतुकों को अपने सांस्वफढतिक उल्लास और साहित्यिक कार्यक्रमों से रूबरू कराने के लिए समय-समय पर विभिन्न आयोजन करता रहता है। इस कड़ी में 15 से 21 फरवरी तक कनकक्कुन्नू पैलेस में निशागांधी नफत्य महोत्सव की मेजबानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज हैदराबाद से आरंभ हुई इस भागीदारी बैठक को जनवरी-मार्च के दौरान बेंगलुरू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, चेन्नई तथा कोलकाता में भी आयोजित किया जाएगा, जहां पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के प्रमुख हितधारकों के समक्ष केरल पर्यटन की परिवर्तनकारी पहलों और लोकप्रिय स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा।