फोन टैपिंग मामले में रेवंत सरकार की नीयत पर संदेह जताया किशन रेड्डी ने

हैदराबाद, केंद्रीय कोयला, खान मंत्री व प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शासन में किए गए कथित फोन टैपिंग मामले की जाँच को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार की नीयत पर संदेह जताते हुए कहा कि यह सरकार फोन टैपिंग जांच को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है।

भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में संस्थागत विषयों को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जब विपक्ष में थे तब फोन टैपिंग मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग करते नहीं थकते थे परंतु अब सत्ता में आने के बाद पलटी मार गए। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल तक केसीआर ने जी भरकर सत्ता का दुरुपयोग किया।

फोन टैपिंग पर सियासी संग्राम और वादों का सवाल

उस समय सबसे भयंकर फोन टैपिंग मामले को अंजाम दिया गया, जिसके अंतर्गत विपक्षी नेताओं, हाईकोर्ट के जजों, व्यापारियों, टॉलीवुड अभिनेताओं, सेलीब्रेटिज, भाजपा नेताओं के फोन टैप किए गए। इतना ही नहीं भाजपा कार्यालय में काम करने वालों, कार्यकर्ताओं तथा सोशल मीडिया टीमों तक के फोन टैप किए गए थे परंतु कांग्रेस सरकार विपक्षी बीआरएस के साथ मिलकर अब जाँच के नाम पर ड्रामेबाजी कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीआरएस शासन के समय फोन टैपिंग के अलावा कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में हुए भ्रष्टाचार, फार्मूला ई कार रेस मामले की अनियमितताओं की जांच को लेकर भी कांग्रेस सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। जांच के नाम पर केवल समय बिताया जा रहा है। अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। किशन रेड्डी ने आगे कहा कि सरकार के रवैये से संदेह होने लगा है कि कहीं बीआरएस के साथ कांग्रेस का कोई आंतरिक समझौता तो नहीं हो गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार से मांग करते हुए कहा कि फोन टैपिंग मामले की जाँच कब पूरी होगी, कब दोषियों को धरा जाएगा, स्पष्टता दें। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस प्रकार राज्य में तेजी से आगे बढ़ रही है उसे रोकने के लिए कांग्रेस और बीआरएस मिलकर ड्रामेबाजी कर रहे हैं, जिसकी पोल जनता के समक्ष खोलने का जिम्मा भाजपाइयों पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को 6 गारंटियां दीं और 420 वादे किए, परंतु सत्ता में आए 18 महीने बीतने पर भी वादे पूरे नहीं किए गए।

Ad

यह भी पढ़ें… कालेश्वरम परियोजना के लिए ली गयी थी कैबिनेट की अनुमति : ईटेला राजेंदर

जनता का रुझान भाजपा की ओर, कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस और बीआरएस से जनता का मोह भंग हो चुका है। वह भाजपा की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में कई दलों के नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह नेता प्रदेश नेतृत्व से संपर्क में हैं। चर्चा जारी है तथा प्रदेश पार्टी नेता खुद इन्हें भाजपा में शामिल करवाने के लिए योजना बना रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में घोषित आपातकाल की परिस्थितियों का उल्लेख किया और कहा कि उस समय किस प्रकार कांग्रेस ने संविधान का कत्ल किया था और लोकतंत्र को कैसे कमजोर किया था, इससे जनता को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने 25 जून को आपातकाल विरोधी दिवस को ब्लैक डे के तौर पर मनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि हाथों में संविधान की प्रति लिए घूम रहे राहुल को खुद प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है। जब तक कांग्रेस सत्ता में रही लोकतंत्र को कमजोर करने हर प्रकार के हथकंडे अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस के कारनामों से जनता को अवगत कराया जाए।

किशन रेड्डी ने भाजपा की कार्यशालाओं को आने वाले दिनों में जिला और मंडल स्तर पर भी आयोजित करने का आह्वान किया, वहीं नए नेतृत्व को पार्टी के सिद्धातों से अवगत कराने, प्रशिक्षण कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना प्रभारी सुनील बंसल, भाजपा प्रदेश महासचिव (संगठन) चंद्रशेखर तिवारी, प्रभारी अभय पाटिल, भाजपा सांसद डी.के. अरुणा के अलावा पार्टी के विधायक, विधान परिषद सदस्य व पार्टी नेता उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button