कोहली, कोंस्टास के बीच तीखी झड़प, भारतीय स्टार पर लगा जुर्माना

मेलबोर्न, विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई, जिसके लिए भारतीय क्रिकेटर पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने से गुजर रहे थे, तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए।

दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक-दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने कोहली पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि विराट कोहली पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के कारण उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। बयान के अनुसार, इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया।पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान-बूझकर उनसे नहीं टकराए थे।उन्होंने कहा कि विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए। यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है।कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार, क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है। अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं, चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है। लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं। चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है।

कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया। वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से मुखातिब भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस घटना को तूल नहीं दिया। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं, लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिए कोहली को जिम्मेदार हराया। उन्होंने कहा कि देखो कि विराट कहाँ से चलकर आया है। वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरुआत की। मुझे इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे। उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने काफी देर बाद ऊपर देखा। उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसके सामने है। क्रीन पर दिख रहे उस व्यक्ति (कोहली) को जरूर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।(भाषा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button