कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं : पठान
सिडनी, भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति खत्म करने की माँग करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में स्थान पर सवाल उाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिए ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की।
कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खराब फॉर्म में थे और भारत ने 1-3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने का मौका भी खो दिया। कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। पान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए, टीम कल्चर की जरूरत है। आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा, अपने और टीम के। इस श्रृंखला से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने नहीं खेला। इस कल्चर को बदलना होगा।
इस पूर्व हरफनमौला ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेला, जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी, क्योकि वह चार या पाँच दिन पिच पर बिताना चाहते थे। पान ने कहा कि विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था। एक दशक से भी पहले। उन्होंने कहा कि कोहली की जगह किसी युवा को दी जानी चाहिए, क्योंकि पिछले पाँच साल में पहली पारी में उनका औसत 30 से भी कम रहा है। उन्होंने कहा कि पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है। पिछले पाँच साल में 30 भी नहीं रहा। क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिए। इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिए, जो 25-30 की औसत दे ही देगा। यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं।(भाषा)