मॉडल सोलर विलेज बनेगा कोंडारेड्डीपल्ली
हैदराबाद, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आदेशों के चलते नागरकर्नूल जिले के कोंडारेड्डीपल्ली गांव को मॉडल सोलर विलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।इसके लिए मंगलवार को दक्षिण तेलंगाना बिजली वितरण कंपनी के सीएमडी मुशर्रफ फारूकी, नागरकर्नूल जिलाधीश संतोष, रेड्को के वीसी और एमडी अनिला और अन्य विभागों के मुख्य अधिकारियों ने कोंडारेड्डीपल्ली गांव का दौरा किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों, किसानों और जन प्रतिनिधियों से बात की और इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने कहा कि इस गांव में लगभग 499 घरेलू उपभोक्ता, 66 वाणिज्यिक उपभोक्ता, 867 कृषि उपभोक्ता एवं अन्य श्रेणी उपभोक्ताओं को मिलाकर कुल 1451 उपभोक्ता हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए आज से गांव में घर-घर का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे के माध्यम से गांव के लिए आवश्यक सौर ऊर्जा क्षमता का अनुमान लगाया जाएगा और इसके आधार पर डीपीआर तैयार करने के अलावा अन्य कदम उठाये जाएंगे।