कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं केटीआर, ई-फार्मूला रेस की जाँच हेतु विशेष जाँच दल

हैदराबाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 55 करोड़ रुपये के ई-फार्मूला रेस घोटाले के संदर्भ में पूर्व मंत्री व भारास विधायक के. तारक रामाराव को आरोपी नं. 1 बताते हुए मामले दर्ज़ किए। एसीबी ने इस घोटाले के संबंध में अपराध संख्या 12/आरसीओ-सीआईयू-एसीबी/2024 के तहत बीएनएस की धारा 173, पीसी एक्ट की धारा 13(1)ए, 13(2) और आईपीसी की धारा 409 व 120बी के तहत मामले दर्ज़ किए।

मामलों के संबंध में केटीआर को आरोपी नं. 1, आईएएस अधिकारी व घोटाले के समय नागरिक प्रशासन व शहरी विकास विभाग के सचिव के पद पर रहे अरविंद कुमार तथा एचएमडीए के अधिकारी बीएलएन रेड्डी को क्रमश आरोपी नं. 2 और 3 बनाया। एफआईआर के अनुसार, 25 अक्तूबर, 2022 को फार्मूला ई ऑपरेशन लिमिटेड (एफईओ) कंपनी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया गया, जिसमें नागरिक प्रशासन व शहरी विभाग तेलंगाना सरकार और एसीई एनएक्सटी जीईएन प्राइवेट लिमिटेड (प्रायोजक) व एफईओ की ओर से हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौते के तहत सीजन-9, 10, 11 और 12 के तहत हैदराबाद में फार्मूला ई रेस आयोजित की गई। यह रेस 11 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई, जिस पर एचएमडीए की ओर से 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें शुल्क का भुगतान और प्रायोजक कंपनी का भुगतान शामिल है। इसके लिए 54,88,87,043 रुपये का भुगतान तीन किश्तों में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बंजारा हिल्स स्थित एसीबी कार्यालय में इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बताया जा रहा है कि इस मामले की जाँच हेतु एक विशेष जाँच दल का गठन किया गया और कभी भी केटीआर समेत इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 के दौरान ई-फार्मूला रेस के आयोजन हेतु एचएमडीए के जरिए विदेशी कंपनी एफईओ को 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इस मामले में आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया।

रकम के भुगतान के संबंध में मंत्रिमंडल, वित्त विभाग से मंजूरी प्राप्त नहीं की गई। इस कारण उस समय आरबीआई ने तत्कालीन तेलंगाना सरकार को अवैध स्थानांतरण का हवाला देते हुए 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस मामले में केटीआर, अरविंद कुमार और एचएमडीए के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी पर अधिकारों के गलत उपयोग करने का आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि इसी वर्ष शराब घोटाले के संबंध में केटीआर की बहन एवं भारास एमएलसी के. कविता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कविता के बाद अब केटीआर को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button