मेडिकल के विद्यार्थी को केटीआर की मदद

हैदराबाद , भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने वरंगल पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र पेद्दम्मागड्डा निवासी एमबीबीएस विद्यार्थी आर्मूल्ला गणेश की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन देते हुए पहले चरण के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया।

वरंगल हनमकोंडा जिला बीआरएस अध्यक्ष पूर्व विधायक दास्यम विनय भास्कर ने बताया कि गरीब गणेश के माता पिता नहीं हैं। वह अपने मामा के पास रहकर मेहनत से स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई करता रहा और एमबीबीएस के लिए स्थानीय प्रतिमा रिलीफ मेडिकल कॉलेज में फ्री सीट हासिल की परंतु ट्यूशन फीस 6 अत्तूबर तक जमा करने उसके पास पैसा नहीं था।

Ad

यह भी पढ़ें… शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल : कोमटिरेड्डी वेंकट रेड्डी

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से केटीआर को पत्रकार बोलेपाका राजेश द्वारा जानकारी दी गई। इस पर केटीआर ने गणेश की पढाई का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केटीआर के आदेशानुसार हनमकोंडा स्थित बीआरएस कार्यालय में गणेश के मामा देवदास को डेढ़ लाख रुपये का चेक पहले चरण के अंतर्गत प्रदान किया गया।

Exit mobile version