एसीबी कार्यालय से लौटे केटीआर
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2025/01/ktr-acb-001.jpg)
अदालत में केटीआर के मामले पर फैसला आज, पुन नोटिस जारी
हैदराबाद, फार्मूला ई रेस के मामले पर पूछताछ के लिए बुलावे पर आज भारास के विधायक व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव अपने वकीलों के साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कार्यालय, बंजारा हिल्स पहुँचे। हालाँकि एसीबी के अधिकारियों ने केटीआर को वकीलों के साथ आने से मना कर दिया। इस कारण कुछ देर एसीबी अधिकारियों व केटीआर के बीच बहस हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीबी कार्यालय के समक्ष केटीआर कार से उतरे भी नहीं कि एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए अधिवक्ताओं को साथ लाने से मना कर दिया। इस पर केटीआर ने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और मामले पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। इसके बावजूद भी वे कानून का आदर करते हैं, इसीलिए पूछताछ के लिए हाजिर हुए। उन्होंने एसीबी अधिकारियों से सवाल किया कि क्या उनके पास यह लिखित में है कि पूछताछ के लिए अधिवक्ताओं को साथ न लाया जाए। इस पर एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें इसका जवाब देंगे, तब केटीआर ने कहा कि जवाब आने तक वे यहीं इंतजार करेंगे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केटीआर ने कहा कि अधिवक्ताओं को साथ लाने से मना करना उनके प्राथमिक नागरिक अधिकारों का उल्लंघन है।