केटीआर ने राहुल को पत्र लिखकर गिनायी रेवंत सरकार की खामियाँ
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरी कर चुकी कांग्रेस सरकार के शासनकाल को धोखा, फरेब, भ्रष्टाचार, निरंकुशता, प्रतिबंधों से भरा हुआ बताया। साथ ही एक कदम आगे बढ़ाते हुए 4 करोड़ जनता को गवाह बनाकर स्पष्ट कर दिया कि तेलंगाना में बीआरएस के सत्ता में आते ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के नाम वाली सभी संस्थाओं के नाम बदल दिए जाएंगे तथा सचिवालय के समक्ष स्थापित की गई राहुल गांधी के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा तथा सचिवालय परिसर के भीतर स्थापित की गई कांग्रेस तल्ली (तेलंगाना तल्ली) की प्रतिमा को हटाकर कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन भेज दिया जाएगा।
केटीआर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को खुला पत्र लिखकर खूब खरी खोटी सुनाई। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, राजीव आरोग्यश्री योजना का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जब बीआरएस सत्ता में थी तब इन योजनाओं के नाम नहीं बदले गए, न ही इंदिरा व राजीव की प्रतिमाओं को हटाया गया लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कांग्रेस की अमसर्थता पर पर्दा डालने के उद्देश्य से अटेंशन डायवर्शन पॉलिटिक्स का खेल खेल रहे हैं। इसे यदि बंद करके वादों पर अमल करेंगे, तो ठीक है वरना राहुल गांधी तेलंगाना की जनता से तौबा करके सार्वजनिक माफी मांगें।
उन्होंने राहुल गांधी को चेतावनी जारी रखते हुए कहा कि तेलंगाना को फिर से दशकों पीछे संकटों के दौर में ले जाया जाएगा तो जनता चुप नहीं बैठेगी, अवश्य करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि दिल में विष और दिमाग में विषयों के अभाव वाले बददिमाग मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के सिर पर थोपकर राहुल गांधी दिल्ली में जाकर बैठ गए हैं और उनका सारा ध्यान तेलंगाना से आने वाली गठरियों पर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ओर संविधान की प्रति हाथों में लिए संविधान बचाने की दुहाई देते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हाथों दलबदलुओं को प्रोत्साहन दे रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी को संविधान छूने तक का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना तल्ली के भव्य दिव्य स्वरूप को बदलकर जबरन तेलंगाना की जनता पर कांग्रेस तल्ली को थोपा जा रहा है जो तेलंगाना के आत्मगौरव का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जिस प्रकार की राजनीतिक क्रीड़ा जारी रखे हुए हैं उसमें राहुल गांधी भी भागीदार हैं क्योंकि चुनाव के पहले अशोकनगर आकर राहुल ने बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने का वादा करके सेल्फी पोज दिया अब दिल्ली जाकर छुपे बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट नियमों का उल्लंघन करके अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचा रहे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को पद से हटाने का दम राहुल गांधी में है तो दिखाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा भोंका है। सत्ता में आते ही 9 दिसंबर के दिन किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज एकमुश्त माफ करने का वादा करके नाम के वास्ते चार चरणों में कुछ ही किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद 420 किसानों ने आत्महत्याएं करके जानें दे दीं, कांग्रेस के 1 साल के शासन का हर पन्ना पलटने पर धोखा, भ्रष्टाचार, दगा, फरेब, निरंकुश शासन, प्रतिबंध, गिऱफ्तारियां, जेल तथा समाज के महिला, किसान, पिछडा, दलित, गिरिजन आदि वर्गों का दमन ही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि केसीआर के 10 साल के शासन में तेलंगाना के पुनर्निमाण पर ध्यान देकर संपदा का सृजन किया गया, जिसे लूटने नहीं दिया जाएगा। तेलंगाना के इतिहास के साथ छेडछाड बर्दाश्त नहीं होगा। केटीआर ने चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा किए गए हर वादे का विवरण दिया और उन पर अमल करने की मांग की।