कुबेर का खज़ाना कार्यक्रम का आयोजन 1 सितम्बर को

हैदराबाद, नारायण रेकी सत्संग परिवार (एनआरएसपी) द्वारा कुबेर का खज़ाना कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एनआरएसपी सेंटर हेड स्नेहलता केडिया के अत्तापुर स्थित निवास पर बैठक सम्पन्न हुई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह विशेष सम्मेलन 1 सितम्बर को एस.एन.सी. कन्वेंशन, अत्तापुर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसकी मुख्य वक्ता एनआरएसपी की संस्थापिका एवं लाइफ ट्रांसफॉर्मेशनल स्पीकर, रेकी ग्रैंड मास्टर राजेश्वरी मोदी (मुंबई) होंगी।

गौरतलब है कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की स्थापना को इस वर्ष 30 साल पूरे हो रहे हैं। संस्था ने सेवा, काउंसलिंग, हीलिंग और प्रेयर जैसे माध्यमों से करोड़ों अनुयायियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। आज विश्वभर में इसकी अलग पहचान है। सेंटर प्रमुख स्नेहलता केड़िया ने सभी अनुयायियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार व प्रियजनों के साथ इस अमृतवाणी का लाभ उठाएँ और जीवन को सकारात्मक दिशा दें। बैठक में कविता तोष्णीवाल, मीनाक्षी बहेती, पायल, संदीप, खुशी, आरती, नेहा एवं ऋतिका उपस्थित रहे।

Ad

यह भी पढ़ें… सर्वाइकल वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button