थाने में मना नेता का जन्मदिन एसआई का स्थानांतरण
हैदराबाद, संगारेड्डी के वटपल्ली पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर को कांग्रेस पार्टी के नेता की बर्थडे पार्टी का आयोजन करने के आरोप में स्थानांतरित कर दिया गया।
मल्टी जोन-2 के आई.जी. वी. सत्यनारायणा ने बताया कि पुलिस स्टेशन में नेता का जन्मदिन मनाने के मामले में सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार का ट्रांसफर किया गया। बताया गया कि एसआई ने सत्ताधारी पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रताप कुमार जोशी के जन्मदिन पर जोशी को पुलिस स्टेशन बुलाकर कांस्टेबलों के जरिये केक मंगवा कर पार्टी की। इसके फोटोस वायरल होने के बाद आईजी ने लक्ष्मण का ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया। इसके अलावा बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले कांस्टेबलों पर भी एक-दो दिनों में कार्रवाई होने की सूचना मिली।