आरटीसी बस में जन्म लेने वाले बच्चे को आजीवन नि:शुल्क बस पास
हैदराबाद , तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक वी.सी. सज्जनार ने गदवाल डिपो के अंतर्गत आरटीसी बस में जन्म लेने वाले बालक को आजीवन मुफ्त बस पास देने की घोषणा करते हुए प्रसूति में सहयोग को लेकर बस कंडक्टर, चालक तथा निजी नर्स को सम्मानित किया।
बस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वी.सी. सज्जनार ने बस कंडक्टर भारती, बस चालक अंजी तथा नर्स अलीवेलु मंगम्मा को नकद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाने के दौरान संध्या नामक महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद भारती, मंगम्मा ने संध्या की सफलतापूर्वक प्रसूति करवायी और महिला को 108 की मदद से अस्पताल भेजा। आज निगम के कर्मचारियों समेत निजी नर्स को सेवा का उदाहरण पेश करने पर पुरस्कृत किया गया। अवसर पर कंपनी के सीईओ डॉ. रविंदर, कार्यकारी निदेशक मुनिशेखर, कृष्णकांत, मुख्य यातायात प्रबंधक श्रीदेवी, डिप्टी सीटीएम ज्योति के अलावा अन्य उपस्थित थे।