लाइनमैन एसीबी की गिरफ्त में
कोत्तागुड़ेम, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने विद्युत विभाग के लाइनमैन को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी के डीएसपी वाई. रमेश ने बताया कि पलोन्चा के गुगुलोत नागराजू की शिकायत पर पलोन्चा के लाइनमैन जिनुगु नागराजू को 26 हजार रुपयों की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता नागराजू ने घर निर्माण के समय अवैध रूप से अपने चाचा का करंट इस्तेमाल किया था, इस बारे में शिकायत मिलने के बाद विद्युत विभाग द्वारा नागराजू को पूछताछ के लिए बुलाया गया। लाइनमैन ने मामले की कार्रवाई आगे न बढ़ाने को लेकर पैसों की मांग की। आज सुबह उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में पेश कर दिया गया।