लॉयंस क्लब का आईएसएएमई फोरम आरंभ

हैदराबाद, लॉयंस क्लब इंटरनेशनल का 52वाँ आईएसएएमई (भारत, दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व) फोरम-2024 आज एचआईसीसी में आरंभ हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने किया। अवसर पर लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष फैब्रिसियो ओलिवेरा, उपाध्यक्ष ए.पी. सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

एचआईसीसी में आयोजित लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के आईएसएएमई फोरम-2024 का उद्घाटन करते राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा। अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का दृश्य।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने कहा कि लॉयंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है। 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ हैदराबाद में इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करना गर्व और सम्मान की बात है। हैदराबाद न केवल समफद्ध इतिहास और संस्वफढति का शहर है, बल्कि प्रगतिशील विकास और समावेशिता का प्रतीक भी है। नेतफत्व और सेवा के माध्यम से लॉयंस क्लब ने सामाजिक सशक्तिकरण और धर्म के सार सेवा को बरकरार रखा है। भारत भर में 100 से अधिक लॉयंस अस्पताल स्थायी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की मील्स ऑन व्हील्स की हालिया पहल प्रतिदिन 1.5 मिलियन से अधिक लाभार्थियों की सेवा करती है। यह पहल करुणा और सामूहिक कार्रवाई की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित करती है।

तेलंगाना में लॉयंस क्लब ने सीटी स्कैन सेंटर शुरू कर प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। इससे जरूरतमंद लोगों को किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हेंने कहा कि निस्वार्थ सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित तथा प्रोत्साहित करना चाहिए। हम सब मिलकर एक ऐसे समाज के सपने को साकार कर सकते हैं, जिसका आधार एकता, सहानुभूति और प्रगति हो। जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 वर्षों के अंतराल के बाद हैदराबाद में फोरम का आयोजन किया जा रहा है। 21 दिसंबर तक चलने वाले फोरम में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अवसर पर विभिन्न की बैठकों तथा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button