धर्म कथा श्रवण से होता है आत्मा का बोध : भक्तिदर्शनजी

हैदराबाद, धर्म कथा श्रवण से आत्मा का बोध होता है इसलिए प्रतिदिन जिनवाणी अवश्य सुननी चाहिए। उक्त उद्गार गोशमहल स्थित शंखेश्वर भवन में श्री शंखेश्वर पारसनाथ जैन संघ गोशामहल के तत्वावधान में आचार्य भक्तिरत्नेश्वरजी म.सा. के शिष्य बाल मुनि श्री भक्तिदर्शन विजयजी म.सा. एवं साध्वी प्रियदर्शनीजी आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित प्रवचन सभा में पूज्य मुनि भक्तिदर्शनजी म.सा. ने दिये।

पूज्यश्री ने कहा कि हर जन्म में इंसान अपने शरीर के लिए, परिवार के लिए श्रम करता है, पापकर्म का भी उपार्जन करता है, किन्तु ज्ञानी महापुरुष कहते हैं कि हमें अब आत्मा के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि कार्य की सार्थकता हो सके। जिनवाणी सुनना जरूरी है। जिनवाणी सुनकर जीवन में सरलता न आए, जिनवाणी सुनकर जीवन में क्षमा नहीं आए, तो जिनवाणी सुनना व्यर्थ है। कषायों से ऊपर उठना ही जिनवाणी का सार है।

सामायिक संकल्प और पूजन में बाल पुरस्कार

मुनिश्री ने कहा कि भगवान महावीर ने उत्तराध्ययन सूत्र में बताया है कि जिनवाणी का श्रवण करना कान का आभूषण है। जिनवाणी श्रवण से घर-परिवार का बैलेंस बना रहता है।

जीवन धर्म के आधार पर जीने का प्रयास करें। प्रचार संयोजक जसराज देवड़ा धोका ने बताया कि आज प्रवचन में प्रभावना चंपालाल देवीचंद भंडारी परिवार की ओर से हुई। भगवान पारसनाथ के मोक्ष कल्याणक निमित्त 1000 सामायिक करने का संकल्प रेशमी देवी भंवरलाल कटारिया परिवार ने लिया।

Ad

यह भी पढ़े : जीवन को सार्थक करने धर्म आराधना आवश्यक : भक्तिदर्शनजी म.सा.

आज सुबह लोगस्स तप के बियासने भंवरलाल मनदरूप बागरेचा परिवार वालों की तरफ से हुए। रविवार 3 अगस्त को सुबह 7 से 8.30 बजे तक अष्ट प्रकार की पूजा एवं स्नात्र पूजा में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देने का लाभ ओटमल भुरमल मरडिया जावालवाले ने लिया है।

अवसर पर भक्तामर महा पूजन होगा जिसके लाभार्थी शांतिलाल हितेश कुमार मेहता पाली वाले हैं। उनके सौजन्य से पूजन के बाद अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। दोपहर में बच्चों के शिविर के लाभार्थी मोहिनी देवी कांतिलाल भंडारी रहेंगे। संघ अध्यक्ष चंपालाल भंडारी ने सकल संघ से प्रवचन में पधारने की विनती की है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button