हैदराबाद के बेगम बाजार में भगवान परशुराम मंदिर का शुभारंभ

हैदराबाद, तेलंगाना में सनातन संस्कृति और परंपरा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। राजधानी हैदराबाद के बेगम बाजार क्षेत्र में भगवान परशुराम के मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है, जिससे ब्राह्मण समाज में उत्साह का माहौल है। सर्व ब्राह्मण परिषद द्वारा बेगम बाजार में भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया।

आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में परिषद के महासचिव विशाल शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। परिषद द्वारा गणेश विसर्जन के बाद मंदिर के पूर्ण निर्माण कार्य को आरंभ किया जाएगा।

Ad

यह भी पढ़े : हैदराबाद में टैंक बंड पर विसर्जन को लेकर हंगामा : समिति का विरोध

इस अवसर पर वेद प्रकाश जोशी, पंडित पुरुषोत्तम लाला, रामदेव नागला, पवन मिश्रा, लड्डू ओझा, संदीप जयलवाल, नितेश अग्रवाल, धर्मस्व विभाग अधिकारी सुरेंद्र, श्रीनिवास, भगवान ओझा, वैभव शर्मा, विजय ओझा, नितेश व्यास, कमल शर्मा सहित कई अन्य श्रद्धालु सम्मिलित हुए। विज्ञप्ति में इसे तेलंगाना में भगवान परशुराम के पहले प्राचीन मंदिर के भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया गया है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button