शेयर मार्केट में पैसा गंवाना बना परिवार की आत्महत्या का कारण
मंचिरियाल, मंचिरियाल के कासीपेट में एक साथ कीटनाशक का सेवन करने वाले परिवार के सभी चारों सदस्यों की मौत हो गई। घटना के पीछे युवक का शेयर मार्केट में पैसा गंवाना कारण बताया जा रहा है।तांडूर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर किरण कुमार ने बताया कि मंगलवार को कासीपेट में रहने वाले समुद्राला मोंडय्या (60) ने अपनी पत्नी श्रीदेवी (50), बेटे शिव प्रसाद (26) व बेटी चैतन्या (30) के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया था।
जानकारी मिलने के बाद सभी को मंचिरियाल के ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद सेहत खराब होने पर वरंगल के अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान कल देर रात मोंडय्या तथा अलस सुबह श्रीदेवी व चैतन्या ने दम तोड़ दिया। जबकि आज शाम शिव प्रसाद की भी मौत हो गई। इसके बाद सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। बताया गया कि शिव प्रसाद ने अपने पिता की जमा पूंजी के अलावा रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसा लेकर शेयर मार्केट में निवेश कर दिया था। हाल में ही उसका काफी पैसा शेयर मार्केट में डूब गया, इसके बाद से ही पैसों की वापसी लेकर परिवार के सभी सदस्य परेशान चल रहे थे। कर्जदारों के दिन-प्रतिदिन पैसा वापस मांगने, बेटे की हरकतों से आहत होकर मोंडय्या ने सामूहिक आत्महत्या करने का निर्णय किया था। पुलिस वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए रिश्तेदारों से पूछताछ के अलावा परिवार के सभी सदस्यों का कॉल डाटा भी खंगाल रही है।