मास जातरा होगी सुपरहिट…निर्माता नागवंशी

सितारा एंटरटेनमेन्ट्स बैरन के तहत निर्माता नागवंशी द्वारा निर्मित नयी फिल्म डाकू महाराज पांति के अवसर पर रिलीज़ की गई, जो भारी सफलता हासिल कर चुकी है। निर्देशक बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नटसिम्हा बालकृष्णा ने दमदार अभिनय एवं ऐक्शन किया। फिल्म के सुपरहिट होने से निर्माता नागवंशी काफी खुश हैं।
निर्माता नागवंशी लगातार फिल्में बना रहे हैं, जिसमें सिद्धू जोन्नलगड्डा के साथ एक फिल्म और महाराजा रवितेजा के साथ मास जातरा की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों ही फिल्में इस सम्मर के अवसर रिलीज़ करने की योजना है।
निर्माता नागवंशी ने बताया कि मैं इस फिल्म की सफलता से काफी खुश हूं। खासकर अभिनेता बालकृष्णा एवं निर्देशक बॉबी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। रवितेजा फिल्म नयी फिल्म मास जातरा में अभिनय कर रहे हैं। इसके रिलीज़ पोस्टर में रवितेजा का लुक बहुत फ्रेश लग रहा है। इसमें रवितेजा के प्रशंसकों को पसंदी आने वाली कॉमेडी, ड्रामा एवं ऐक्शन होगा। नागवंशी का कहना है कि रवितेजा की यह फिल्म सुपर-डुपर हिट होगी।