हॉकी नेशनल के फाइनल में मध्यप्रदेश-झारखंड
हैदराबाद, इस टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम मध्यप्रदेश ने मिजोरम को रोमांचक मैच में 3-2 से 14वीं सब-जूनियर बालिका नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उधर गत उप-विजेता टीम झारखंड ने ओडिशा को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इन दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
आज यहाँ सिकन्दराबाद स्थित आरआरसी मैदान पर तेलंगाना हॉकी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम सेमीज में मध्यप्रदेश की टीम ने मिजोरम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मिजोरम की टीम से मैच की शुरुआत के तीन मिनट में ही लल्लवामजूली ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 से बढ़त बनाई। मध्यप्रदेश की टीम सतर्कता बरतते हुए प्रतिहमले पर उतरी, जिसमें उसे 10 मिनट का समय लगा। इसके पश्चात नॉज नौशीन ने फील्ड गोल दागकर 1-1 से बराबरी की। अगले क्वार्टर में दोनों ही टीमें बढ़-चढ़कर खेलती दिखीं, लेकिन दोनों ही टीमें इस क्वार्टर में गोल दागने में असफल रहीं। हाफ टाइम के दो मिनट पूर्व मध्यप्रदेश की रूबी राठौड़ ने उम्दा फील्ड गोलकर 2-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद मिजोरम की टीम ने भी हार नहीं मानते हुए काफी मशक्कत के बाद पलटवार करते हुए मिजोरम की कप्तान लालतलानचुम्मी मिले पेनाल्टी को गोल में बदलकर 2-2 की बराबर पर ला खड़ा किया। मैच के अंतिम समय में मध्य प्रदेश की तन्वी ने विपक्षियों को चमका देते हुए ड्रा होने जा रहे मैच को फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने ओडिशा को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक टक्कर का मैच खेलती रहीं। फुलटाइम मैच के पश्चात दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मैच खत्म किया, लेकिन शूटआउट में झारखंड ने 2 गोल दागे तथा ओडिशा एक ही गोल दाग सकी। इस तरह झारखंड ने 3-2 से मैच अपने वश कर लिया। झारखंड की ओर से लियोनी हैमरून, रैनाकुलु, अनुप्रिया सुरैन ने 1-1 गोल दागा। वहीं ओडिशा की ओर से तनीषा एक्का तथा प्रियंका मिंज ने गोल किए।(सी. सुधाकर)