पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय हैदराबाद की गृह पत्रिका विमोचित

हैदराबाद, पंजाब नेशनल बैंक, हैदराबाद अंचल की छमाही हिन्दी पत्रिका पीएनबी गोदावरी का विमोचन अंचल प्रबंधक दीपक कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के हैदराबाद अंचल की पत्रिका गोदावरी का प्रकाशन भारत सरकार की राजभाषा नीतियों को क्रियान्वित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
गफह पत्रिका के प्रकाशन का प्राथमिक उदेश्य स्टाफ सदस्यों में रचनाशीलता को बढ़ावा देना है। हैदराबाद अंचल की पत्रिका तेलंगाना, आंध्र-प्रदेश एवं कर्नाटक में स्थित सभी 06 मंडलों (हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, बेंगलुरू तथा हुबली) के स्टाफ सदस्यों की रचनाओं एवं गतिविधियों को समाहित करती है। अंचल प्रबंधक ने कहा कि प्रस्तुत अंक अखिल भारतीय स्तर पर हिन्दी के विविध स्वरूपों को रेखांकित करता है। अंचल प्रबंधक ने पत्रिका के मुख पफष्ठ व रंग चयन की सराहना की। उन्होंने पत्रिका के माध्यम से पठन-पाठन के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में सार्थक पहल बताया।
उप अंचल प्रबंधक संजय माने ने कहा कि प्रस्तुत पत्रिका भाषा के विविध प्रयोजनपरक आयामों को उद्घटित करती है। इस अंक में विविध सामग्रियों को पढ़कर निश्चित रूप से स्टाफ सदस्य लाभान्वित होंगे। अंचल की यह पत्रिका पठनीयता की संस्वफढति को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पत्रिका के संपादक डॉ. साकेत सहाय ने कहा कि पीएनबी गोदावरी राजभाषा हिन्दी में बैंकिंग सामग्री के प्रसार की दिशा में एक उपयोगी पहल है। प्रस्तुत अंक में स्थानीय भाषा तेलुगु पर समर्पित पफष्ठ के साथ ही हैदराबाद, उत्तरी कर्नाटक, आंध्रा प्रदेश एवं कर्नाटक के बड़े हिस्से में बोली जाने वाली दक्किनी हिन्दी, दक्षिण भारत में हिन्दी, भारतीय भाषा दिवस आदि पर विशेष आलेख, वित्तीय शब्दावली, पुस्तक समीक्षा जैसे आलेख प्रकाशित हैं। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन में मार्गदर्शन हेतु अंचल प्रबंधक एवं रचनात्मक सहयोग हेतु आलेखकारों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। अवसर पर अंचल के सहायक महाप्रबंधक एस. वेंकट वफढष्णन, वासुदेव राय, श्यामा कुमार उपस्थित रहे।