महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद का फेलोशिप समारोह संपन्न
हैदराबाद, महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद का फेलोशिप समारोह सिग्नेचर ग्रिल, नेकलेस रोड में आयोजित किया गया।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रचार संयोजक शीतल बरलोटा ने बताया कि कार्पाम का संचालन अर्चना नाहटा ने किया। अवसर पर अध्यक्ष विनोद संचेती, सचिव अनूप बडेरा, जॉइंट कोषाध्यक्ष राजेश खिंवसरा मंचासीन थे। सर्वप्रथम कार्पाम की शुरुआत प्रार्थना से राखी बाफना व साधना सिसोदिया द्वारा की गई। अध्यक्ष वीर विनोद संचेती ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। सचिव अनूप बडेरा ने अप्रैल से लेकर अगस्त तक आयोजित परियोजना कार्पाम की विस्तृत जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्पाम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सोनाली करवा थी जो सुजोक चिकित्सक और अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने प्रोजेक्टर द्वारा सुजोक की जानकारी दी। सदस्यों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न कर उनसे ठीक होने की सलाह व जानकारी प्राप्त की।
इस फेलोशिप का उद्देश्य महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा करना रहा। महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र द्वारा आयोजित आगामी 4/5 जनवरी 2025 को सीताडेल कन्वेंशन शमशाबाद में यह कार्पाम आयोजित करने का निश्चय किया गया। इसी के तहत वीर शील कुमार जैन, बसंत बाफना, अजय नाहटा को संयोजक नियुक्त किया गया। वीरा सीमा शील कुमार जैन, राखी बाफना, अशोक खीचा, प्रीतेश बोहरा, राजेश नाहटा, एम आई उड़ान से आरती चोरडिया एवं एम आई सिकंदराबाद से रवि तातेड़ को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। शॉल, माला द्वारा संयोजक व सह संयोजक का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में जोन से शीतल सांखला, राखी बाफणा, शीतल बरलोटा, मनोज सुराणा का सम्मान किया गया। सम्मान में प्रभा दुग्गड़, राजेन्द्र दुग्गड़, मधु सुराणा, रणजीत सुराणा, कविता बाफणा, पी सी जैन, इंदरचंद जैन, राजश्री कोठारी, अशोक खींचा का सहयोग रहा।
जोन चेयरमैन वीर विनय जांगड़ा ने हैदराबाद केंद्र में जुड़े नए मेंबर्स महेन्द्र सोनी, सुनीता सोनी, दिनेश बिंजराजका, नीलम बिंजराजका को शपथ दिलाई और सेवा कार्य से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया। वीर अजय नाहटा और किशोर नाहटा के नेतृत्व में विदेश यात्रा बाकू (कज़ाकिस्तान) आगामी 16 सितंबर को जाने की भी जानकारी सभी को दी गयी। जोन पोटरी वीरा राखी बाफना ने 20 अक्टूबर को अत्तापुर में आयोजित होने वाले महावीर इंटरनेशनल ािढकेट टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की कामना की। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अपेक्स मेंबरशिप एंड सेंटर डेवलपमेंट वीरा सीमा सील कुमार जैन ने बताया कि मिश्री एक वर्चुअल सेंटर है जिसमें ऑल ओवर वर्ल्ड से कोई भी मेंबर बन सकता है और मिश्री द्वारा अपनी सेवा दे सकता है। सुमेरमल जैन ने महावीर इंटरनेशन की डायरेक्टरी का विवेचन दिया व फॉर्म सबमिट करने की अपील की। वीर अरुण खिवसरा ने सदस्यों के अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक पड़े जन्मदिन और शादी की सालगिरह की जानकारी देते हुए शुभकामनाएँ दी। अवसर पर अनिल कोमल बोहरा, नीलेश सुराणा, सपना सुराणा, मीना खिवसरा, चन्दना नाहटा, वंदना बोहरा, सुरेश कोठारी, अविनाश बरलोटा, वर्षा नाहटा आदि उपस्थित थे। अनूप बडेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।