महावीर बैंक अंशधारकों को देगा 18 प्रतिशत लाभांश

हैदराबाद, महावीर को ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड की 28वीं वार्षिक आम सभा में अंशधारकों को 18 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव रखा गया। हिमायतनगर स्थित होटल प्लैटिनम में महावीर बैंक की 28वीं वार्षिक साधारण सभा में सभी का स्वागत करते हुए चेयरमैन अशोक कोठारी ने कहा कि वर्षों से महावीर बैंक आपके विश्वास और सहयोग से आगे बढ़ा है। हम शक्ति, प्रगति और आत्मविश्वास के महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े हैं।

अशोक कोठारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्ष 2025-26 के परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में उज्ज्वल स्थान बना हुआ है और अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। यह विश्वास मजबूत बुनियादी ढांचों और सुधारों से आता है। घरेलू मांग मजबूत है, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में तथा अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण उपभोग में भी वृद्धि हुई है। केंद्रीय बजट 2025-26 में पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है जून 2025 में मुद्रास्फीति को 77 महीने के निम्नतम स्तर 2.1 पर लाना है।

महावीर बैंक की वित्तीय वृद्धि और ग्राहक विश्वास

पीएलआई योजनाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देकर विनिर्माण और सेवा क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है। डिजिटल अर्थव्यवस्था का विस्तार और मजबूत एफडीआई प्रवाह हुआ है तो वहीं चुनौतियाँ और जोखिम भी हैं। उन्होंने महावीर बैंक की वर्ष 2023-24 के आंकड़ों की वर्ष 2024-25 की तुलना करते हुए कहा कि बैंक की जमा राशि गत वर्ष 23807.88 लाख रुपये से बढ़कर 28547. 58 लाख रुपये तक पहुंचाते हुए इसमें 4739.70 लाख रुपए अधिक रहते हुए 20 प्रतिशत की वृद्धि की।

बैंक का लोन एवं एडवांस 31 मार्च 2025 तक 33228.10 लाख रुपये तक पहुंचा जिसमें एडवांस 20353 लाख रुपये एवं निवेश 9421.07 लाख रुपये हैं। बैंक की अर्निंग एसेट 29774.46 लाख रुपये है जो कुल एसेट के 89.61 प्रतिशत है। बैंक ने कर के बाद लाभ को गत वर्ष के 405.04 लाख रुपये से 490.01 लाख रुपये तक पहुंचाते हुए इसमें 84.97 लाख रुपये की वृद्धि की है। बैंक का एनपीए भी शून्य है।

बैंक के बचत जमा में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई – जो ग्राहकों के विश्वास का प्रतिबिंब है। चालू जमा में 18 प्रतिसथ की वृद्धि हुई, जो मजबूत व्यापारिक विश्वास को दर्शाता है। बैंक का कासा में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे हमारा कम लागत वाला जमा आधार मजबूत हुआ। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बैंक के सावधि जमा में 19 प्रतिशत की वृद्धि के कारण स्थिरता सुनिश्चित हुई है। कुल जमा में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो निरंतर प्रगति का संकेत है।

यह भी पढ़ें… एपीआई-एमएससी द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खांसी दिवस के रूप में घोषित

Ad

महावीर बैंक की वित्तीय वृद्धि और डिजिटल सेवाओं का विस्तार

ऋण एवं अग्रिम में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे आर्थिक सहायता को बढ़ावा मिला। बैंक के शुद्ध लाभ में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दक्षता और प्रदर्शन को दर्शाता है। सभी बैंकों की जमा राशियों में 10.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मुख्यत सावधि जमाओं के कारण हुई। ऋण वृद्धि दर घटकर 11 प्रतिशत रह गई, लेकिन सरकारी पहल के कारण एमएसएमई में मजबूती से वृद्धि हुई। अशोक कोठारी ने बताया कि बैंक के उत्तरोत्तर विकास में डिजिटल बैंकिंग और ऑफलाइन यूपीआई सेवाओं का विस्तार किया गया है।

भारत का बैंकिंग क्षेत्र अच्छी स्थिति में है, जिसे बुनियादी ढांचे में प्रगति, सुधार, डिजिटलीकरण और बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता का समर्थन प्राप्त है। बैंक के उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड के अनुमोदन के अधीन अंशधारकों को वर्ष के लिए 18 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है। अंत में उन्होंने शेयरधारक, ग्राहक और जमाकर्ता, भारतीय रिजर्व बैंक, तेलंगाना के सहकारिता विभाग और तेलंगाना राज्य सहकारी बैंक महासंघ के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

साथ ही एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक को डिजिटल पहल में उनके सहयोग और समर्थन के लिए और लेखा परीक्षकों – सीए सिद्धार्थ मंत्री के नेतृत्व में मेसर्स मधु मंत्री एंड एसोसिएट्स, सीए अनुषा भट्टड़ के नेतृत्व में मेसर्स राकेश जैन एंड एसोसिएट्स – को उनके समय पर और मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा बैंक के एमडी एवं सीईओ विजय कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में स्टाफ को कड़ी मेहनत और ग्राहक सेवा के लिए भी विशेष आभार व्यक्त किया।

सीईओ विजय कुमार चौधरी ने सभा की कार्यवाही चलाते हुए एजेंडा प्रस्तुत कर उसे पारित करवाया। अवसर पर अंशधारक सूरजमल कांकाणी, ओमप्रकाश अग्रवाल, योगेश सिंघी ने अपने विचार रखे। सभा में निदेशक की रिपोर्ट वरिष्ठ वाइस चेयरमैन हरिनारायण व्यास ने प्रस्तुत करते हुए समग्र आंकड़े प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि महावीर बैंक की शाखाएँ 10 हो गयी हैं। हिमायत नगर में 11वीं शाखा धनतेरस के दिन 18 अक्तूबर को प्रारंभ की जाएगी। उन्होने सभी का आभार प्रकट करते हुए बैंक के साथ जुड़े रहने और अन्यों को भी बैंकिंग सेवा का लाभ पहुँचाने का आग्रह किया।

अवसर पर बैंक के चेयरमैन अशोक कोठारी, वरिष्ठ वाइस चेयरमैन हरिनारायण व्यास, वाइस चेयरमैन महावीर चंद कोठारी, निदेशक एवं बीओएम चेयरमैन खुशपत डी.जैन, निदेशक दामोदरदास विजयवर्गीय, एफसीए जयप्रकाश सारडा, श्रीगोपाल बंग, दामोदर विजयवर्गीय, गौतमचंद अलिजार, अनिता कोठारी, कीर्ति व्यास, सुरेश कुमार चोरड़िया, बीओएम सदस्य सीए डी.के. जैन, नेमीचंद जैन, सीईओ विजय कुमार चौधरी, शाखा के प्रबंधक सहित श्याम सुन्दर मूंदडा, अमित मुणोत, शिवप्रसाद व्यास, प्रकाश नारायण राठी, सीए मुरलीमनोहर पलोड, सिद्धार्थ मंत्री, कैलाश शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button