माहेश्वरी युवा संगठन सिकंदराबाद की सावन की सैर

हैदराबाद, माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी महिला मंडल एवं माहेश्वरी युवती संगठन, सिकंदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में सावन की सैर का आयोजन शमीरपेट स्थित सम्मर ग्रीन रिसॉर्ट में किया गया।

आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोष्णीवाल ने बताया कि सावन की सैर में 200 से अधिक संख्या में सदस्यों, मंडल विभागों से पधारे पदाधिकारियों और समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। सैर के मुख्य संयोजकों ने सभी का स्वागत किया। महिला मंडल व युवती संगठन के सदस्यों ने महिलाओं के लिए विशेष चिरमिया, तीर्थ क्षेत्र संबंधित प्रतियोगिता, तंबोला, सिल्वर तंबोला, म्यूजिकल चेयर्स, शतरंज, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, घुड़सवारी, इंडोर गेम्स, व अन्य कार्पामों का आयोजन किया। सिल्वर तंबोला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रायोजकों ने पुरस्कृत किए।

कार्यक्रम के प्रायोजक नैमिश्री ज्वेलर्स के पुरुषोत्तम सीकची, जाजू टेक्सटाइल्स (रेमंड्स वाले) के निदेशक राजगोपाल जाजू, झँवर ग्रुप के निदेशक सूरज झँवर, टीजे इंटरप्राइजेज के निदेशक सुमित सारड़ा, काबरा ज्वेलर्स के निदेशक राजकुमार काबरा, और वैभव ज्वेलर्स के निदेशक अनुज जाजू का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
अवसर पर माहेश्वरी सेवा संघ के सह-मंत्री लालचंद डागा, संघ के सदस्य भगवतदास लोया, श्रीगोपाल मोदानी, भगवानदास सीकची, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता अग्गिवाल, मंडल की सदस्य सुमित्रा जाजू, मंजू बंग, अर्चना मालानी, अनु मालानी, नीता काबरा, शोभा कलंत्री, उमा मूंदड़ा, कविता गांधी, नीता मूंदड़ा, संतोष मूंदड़ा, सुमन डागा, शोभा मोदानी, लता लाहोटी, तारा सोनी, अत्तापुर क्षेत्र के माहेश्वरी महिला संगठन के सदस्य और समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तोष्णीवाल, उपाध्यक्ष नरेश बाहेती, आनंद जाजू, कोषाध्यक्ष श्रीकुमार मोदानी, सह मंत्री आदित्य मूंदड़ा, संगठन मंत्री वासुदेव लाहोटी, प्रचार मंत्री हेमंत सारड़ा, परामर्शदाता लड्डू बंग, सलाहकार आदित्य लोया, शिरीष अग्गिवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजेश लोया, जगदीश लोया, आनंद इन्नाणी, कुणाल बंग, शिव मूंदड़ा, संगठन के सदस्य कृष्णकांत मोदानी, अनूप बजाज, आशीष काबरा, हर्षद कलंत्री, यश जाजू, नमन जाजू, विशाल मोदानी, सतीश सारड़ा, राजेंद्र प्रसाद मूंदड़ा, विहान भूतड़ा, विनीत माहेश्वरी, रितेश सोमानी, हेमंत लड्डा, अनुराग डागा, रोहित काबरा, बनवारी अट्टल, दीपक पंसारी, संदीप पंसारी, रमेश सोनी, बृजगोपाल धूत, दीपक सोनी, राजेश तोष्णीवाल, विनीत भंडारी, किशोर गांधी, लोकेश बाहेती, निखिल बाहेती, अमित मनियार, राधे मूंदड़ा, ओम मूंदड़ा, अक्षय मूंदड़ा, सोमेश मूंदड़ा, सुमित सारड़ा, प्रशांत तोष्णीवाल, राहुल तोष्णीवाल, लक्ष्य तोष्णीवाल, माहेश्वरी युवती संगठन की अध्यक्ष आशा लोया, कार्यकारिणी सदस्य पूजा बाहेती, पूजा लोया, बबीता बंग, कंचन जाजू, पूर्णिमा इन्नाणी, सोनल सारड़ा, मोनिका कालानी, प्रीति मूंदड़ा, सुनीता मूंदड़ा, शीतल मोदानी, स्नेहा मोदानी, प्रीति लाहोटी, अनुराधा महेश्वरी, नैना सोनी, राधिका धूत, दुर्गा सोनी, अल्का तोष्णीवाल, जया अग्गिवाल, ज्योति मनियार, संगीता सारड़ा, प्रीति इन्नाणी, स्नेहा तोष्णीवाल, अल्का तोष्णीवाल, सिद्धि बाहेती, इशिका व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button