अतिक्रमण हटाने के दौरान मजलिस विधायक का हंगामा

दानम ने भी अधिकारियों पर जतायी नाराज़गी
हैदराबाद, खैरताबाद में फुटपाथों और सड़क पर किये गये अतिक्रमण हटाने के दौरान आज मजलिस विधायक माजिद हुसैन और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा स्थानीय विधायक दानम नागेंदर ने भी अधिकारियों पर नाराज़गी जतायी।
जीएचएमसी और ट्रैफिक पुलिस के भारी दलबल ने आज चिंतलबस्ती और खैरताबाद मुख्य सड़क पर जमकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नामपल्ली के विधायक माजिद हुसैन ट्रैफिक पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करते हुए सड़क पर बैठ गये। एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हो गए। हैदराबाद यातायात पुलिस व जीएचएमसी के खिलाफ नारेबाजी की गयी। मामले को बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल भारी पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात किया गया।
हैदराबाद यातायात पुलिस और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने बुधवार को चिंतल बस्ती रोड पर ठेला बंडियाँ और छोटे आकार के डिब्बों द्वारा किये गये अतिक्रमण तथा यातायात प्रवाह में बाधा उत्पन्न करने वाले कब्ज़े हटाने के लिए खैरताबाद मुख्य सड़क, चिंतलबस्ती और बंजारा हिल्स रोड नंबर 2 से जोड़ने वाली सड़क पर विशेष अभियान चलाया। खैरताबाद स्थित शादान कॉलेज के पास से हटाए जा रहे अतिक्रमणों की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस समर्थित विधायक दानम नागेंदर भी पहुँच गये। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई रोकने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहर लौट आयेंगे तो बातचीत करने के बाद कार्रवाई की जा सकती है।