सोशल मीडिया पर युवती को प्रताड़ित करने वाला गिरफ़्तार
हैदराबाद, हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर युवती के नाम से फर्ज़ी खाता खोलने के बाद युवती की मार्फिंग के जरिए अश्लील रूप दिये गये फोटो अपलोड कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।
साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त डी. कविता ने आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गत 16 नवंबर को मल्लापल्ली निवासी पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज़ करवाई और बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी खाता खोल कर उसे लैंगिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। साइबर अपराध पुलिस इंस्पेक्टर के. मधुलता ने मामला दर्ज़ कर तकनीकी रूप से छानबीन करने के बाद इस मामले में कारवान निवासी मौर्या यशवर्धन सिंह (18) को गिरफ़्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामले दर्ज़ कर उसे अदालत में पेश करने के बाद अदालती आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।