सम्मान के लिए बहन की हत्या करने वाला अरेस्ट
हैदराबाद, राचकोंडा की इब्राहिमपट्टनम पुलिस ने सम्मान के लिए बहन की हत्या करने वाले हत्यारे भाई के. परमेश को आज गिरफ़्तार कर लिया। गौरतलब है कि परमेश की बहन हयातनगर पुलिस थाने की महिला पुलिस कान्स्टेबल नागमणि ने गत 10 नवंबर को अपने प्रेमी श्रीकांत के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह रचाया था। यह विवाह परमेश को पसंद नहीं था, क्योंकि श्रीकांत की जाति उनकी जाति से नीची थी। परमेश अपनी बहन को अपनी ही जाति के युवक से विवाह करने पर जोर दे रहा था। नागमणि का इसके पूर्व स्वजातीय युवक से विवाह हुआ था, जो नागमणि को पसंद नहीं था। इस कारण विवाह के कुछ माह बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई तथा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसका परिचय श्रीकांत से हुआ और दोनों के बीच प्रेम हो गया।
वर्ष 2022 के दौरान नागमणि ने अपने पति से तलाक ले लिया था। इस दौरान उसके माता-पिता का निधन हो गया। उसकी छोटी बहन परमेश के साथ रह रही थी। अंतरजातीय विवाह करने के कारण परमेश ने नागमणि को जान से मारने की धमकी दी और पैतृक संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। कल मौका देखकर परमेश ने रायपोल ग्राम से हयातनगर पुलिस थाने ओला स्कूटी पर जा रही नागमणि को कार से टक्कर मारने के बाद चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी। इस मामले में फरार परमेश को आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना में परमेश को सहयोग देने वाले फरार आरोपी ए. शिवा की तलाश की जा रही है। परमेश के पास से पुलिस ने एक चाकू, महिन्द्रा एक्सयूवी कार और एक आईफोन जब्त किया है।