मान्या अग्रवाल-श्रुति येचिना की जोड़ी ने जीता खिताब

हैदराबाद, नगर की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या अग्रवाल एवं श्रुति येचिना की जोड़ी ने हंसिनी माने तथा तथा तिर्जालाल की जोड़ी को हराकर सिंधूर तेलंगाना ओपन सब-जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालिका अंडर-15 विभाग के युगल फाइनल का खिताब जीता। आज यहाँ गच्ची बावली स्थित पुल्लेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक एकल फाइनल में कृष्णा तथा बालिका एकल फाइनल में अवनी गोविंद ने प्रथम स्थान हासिल किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रवंती लंका ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। अवसर पर के. श्रीनिवास राव, मयंक अग्रवाल, पूजा नायर एवं अन्य खेल से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। अंडर-15 बालिका युगल : मान्या अग्रवाल तथा श्रुति येचिना, हंसिनी माने तथा तिर्जालाल, दीगला इशा तथा वृंदा रमेश वेमुला, पी. जोमती तथा एस. बालाश्री।

अंडर-15 बालक युगल : चिन्मय वानखेड़े तथा कृषव पुप्पाला, कृष्णा एसएम तथा रामप्रतीथ भीमावरपु, आले हर्षावर्धन तथा गुरु दत्ता रेड्डी, लालरुअत्लुंगा तथा राजीव। अंडर-15 बालिका एकल : अवनी गोविं, मान्या अग्रवाल, कुनालिका गंगारपु, तीर्जा लालरेम्रुती। अंडर-15 बालक एकल : कृष्णा एस.एम.,चडविक कोमपल्ली, रोशन पोट्टीमूर्ति, के. लियंगसंगजेला। अंडर-13 बालिका युगल : आभा जाधव तथा दिव्या आनंद,दीक्षा सहस्रा तथा शानवी नीम्मा, एवरलिन प्रियांक चावली तथा श्री प्रव्या पोन्नागंटी, एंजाम अद्विक व वेंकटा अक्षया बोरा।

Ad

यह भी पढ़ें… सैमसोनोवा को हराकर स्वियातेक पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में

अंडर-13 बालक युगल : अद्वैत सत्तू तथा राजीव डी. देबिया तागू तथा क्योंन तमीम, अभिनव डी. सिंह तथा मक्की सुहित यादव, अद्वैत रेड्डी तथा एस. अक्षय कुमार। अंडर-13 बालिका एकल : शानवी निम्मा, आभा जाधव, दीक्षा सहस्रा बंडा, जोविता देबनाथ। अंडर-13 बालक एकल : राजीव डी. देबिया तागु, शौर्या प्रताप सिंह, क्योंन तमिम। (सी. सुधाकर)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button