मारवाड़ी महिला संगठन ने बच्चों के साथ मनायी दिवाली
हैदराबाद, हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा बोइनपल्ली स्थित निवल वेल्फेयर आश्रम में बच्चों के साथ दिवाली मनायी गयी। संगठन की अध्यक्ष कलावती जाजू एवं संगठन मंत्री हेमलता शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बच्चों को उपहार देने के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी प्रदान किया गया। संगठन की ओर से आश्रम में 35 सिलिंग फैन लगवाये गये।
बच्चों और स्टाफ में मिठाई एवं फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संगठन की कोषाध्यक्ष प्रेमलता कांकाणी, उपाध्यक्ष शोभा डागा, किशोरी लाहेटी, सीमा इन्नाणी, किरण बंग, नीना सारड़ा, पुष्पा दरक, निर्मला झँवर, पद्मा बजाज, सावित्री सोनी, सावित्री मणियार, पार्वती मणियार, रामेश्वरी लड्डा, रेखा डागा, कौशल्या तापड़िया, सूया बाई मोदाणी, अनुराधा मोदाणी, लक्ष्मी, शोभा भट्टड़, विजया जाजू, गीता मोदानी आदि ने भाग लिया।