मारवाड़ी युवा मंच ने किया वॉकाथन का आयोजन
निजामाबाद, मारवाड़ी युवा मंच निजामाबाद शाखा के तत्वावधान में स्थानीय गांधी चौक से हरिचरण स्कूल तक वॉकाथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दामोदरदास मालानी उपस्थित थे। वॉकाथन में आईटीआई ग्राउंड वॉकर ग्रुप, पॉलीटेक्नीक ग्राउंड वॉकर ग्रुप, अक्षरधाम स्कूल वॉकर ग्रुप, पाटीदार समाज, मंच के सदस्य, भूतपूर्व सदस्य, युवा साथी तथा बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि दामोदरदास मालानी ने कहा कि जैसे मोबाइल को प्रतिदिन आधा घंटा चार्ज करना आवश्यक है, ताकि वह पूरे दिन चले, उसी प्रकार हमें भी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा वॉकिंग करनी चाहिए। स्थानीय हरिचरण स्कूल में लाफ्टर थेरेपी का विशेष सत्र आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें… अमोर हॉस्पिटल्स ने आयोजित किया वॉकाथन तथा कार्डियो जागरूकता शिविर
मंच के अध्यक्ष संदीप सारड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. अंकित अग्रवाल, उप मंत्री रमेश पांडे, कोषाध्यक्ष संदीप राठी, संगठन मंत्री कृष्ण उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक आनंद मोदानी एवं सीए मोहित भूतड़ा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




