श्री जैन सेवा संघ का सामूहिक क्षमापना सम्मेलन 15 को

हैदराबाद, श्री जैन सेवा संघ का सामूहिक क्षमापना सम्मेलन रविवार 15 सितंबर को लोअर टैंकबंड स्थित भाग्यनगर गौसेवा सदन के सभागार में भव्यता से आयोजित किया जायेगा।

आज यहां संघ के प्रचार संयोजक प्रवीण पांड्या द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसी संदर्भ में श्री जैन सेवा संघ के कार्यालय में संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघी की अध्यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों एवं प्रधान संयोजक की सभा में सामूहिक क्षमापना सम्मेलन के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की तरह श्री जैन सेवा संघ द्वारा संवत्सरी पर्व के बाद सामूहिक क्षमापना सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें नगरत्रय में विराजित गुरु भगवंत-साध्वीवृंद को आमंत्रित किया जाता है। संघ ने नगरत्रय में विभिन्न श्री संघों के माध्यम से विराजित संतों से कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान करने की विनती की। साथ ही विभिन्न संघों में मासक्षमण व एक से अधिक तपस्या करने वाले तपस्वी भाई बहनों का 15 सितंबर को भाग्यनगर गौसेवा सदन लोअर टैंकबंड में आयोजित होने वाले सामूहिक क्षमापना सम्मेलन में संघ की ओर से बहुमान किया जाएगा। श्री जैन सेवा संघ ने सभी संघों को तपस्वियों की सूची शीघ्र ही संघ कार्यालय रामकोट में भेजने का आग्रह किया है।

संघ ने कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान करने के लिए श्री पार्श्वचंद्रजी म.सा. आदि ठाणा 5 सिखविलेज, श्री ज्ञानमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 2 खैरताबाद, श्री विरागरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा 14, डी.वी. कॉलोनी, श्री कपिलमुनिजी म.सा. मारेडपल्ली, डॉ. श्री समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 3, काचीगुड़ा, श्री मोक्षतिलक विजयजी म.सा. आदि ठाणा-2 रसूलपुरा, मुनिश्री देवऋषि रत्नविजयजी म.सा. आदि ठाणा 2, कंचर बाजार, श्री अभिनंदनचन्द्र सागरजी म.सा आदि ठाणा-5 गोशामहल, श्री विदेहमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 2 काचीगुडा, साध्वी सुलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 पान बाजार, सुमित्राश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 गुजराती सेविंग्स, डॉ. पुनीत ज्योतिजी म.सा. आदि ठाणा 7, अमीरपेट, श्री सुयशप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3, बेगम बाजार, श्री शिवमालाजी म.सा. आदि ठाणा 4 डी.वी. कॉलोनी, साध्वीरत्ना श्री देवेन्द्रप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 3, मलकपेट, श्री आत्मदर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3, फीलखाना, साध्वीश्री भवीताकुमारीजी म.सा. आदि ठाणा 2, डी.वी. कॉलोनी, डॉ. श्री सुप्रभाजी म.सा. सुधा आदि ठाणा 6 रामकोट, साध्वी श्री कल्परसाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 काचीगुड़ा, साध्वीवर्या श्री भावरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 8, चारकमान, साध्वी श्री प्रीतिसुधाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4, कोठी, नम्रताजी म.सा. आदि ठाणा 6, मारेडपल्ली, श्री तत्वज्ञाजी म.सा. आदि ठाणा 3, बोलारम, श्री विजयलताजी म.सा. आदि ठाणा 3, सिकन्दराबाद, श्री भाविताजी म.सा. आदि ठाणा 3, बोलारम, श्री करिश्माश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3, मल्काजगिरी, श्री धर्मनिष्ठाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा, हिमायतनगर, श्री स्वागतश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4, गांधीनगर से विनती की। इसके अलावा सभी जैन संघों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया गया।

सभा में संघ के पदाधिकारियों द्वारा क्षमापना सम्मेलन में स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी कमलादेवी भक्तिराज सौ. कविता देवी कैलाश कुमार, भक्ति राज चांदमल भंडारी परिवार मरुधर में जालोर वालों का सम्मान किया गया। अवसर पर अध्यक्ष योगेश सिंघी, महामंत्री अशोक कुमार मुथा, सह-मंत्री भरत भंसाली, राजेश गुगलिया, प्रधान संयोजक आनंद बोहरा, राजेन्द्र मुथा, विमल मुथा, धर्मेन्द्र समदरिया, कैलाश भंडारी, भक्तिराज भंडारी, प्रचार संयोजक प्रवीण पांड्या एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button