जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से भेंट

हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतफत्व पीआईबी हैदराबाद की अतिरिक्त महानिदेशक श्रुति पाटिल तथा पीआईबी श्रीनगर के उप निदेशक तारिक राथर ने किया।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए इस तरह के दौरे आयोजित करने हेतु पीआईबी की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के संचार और उच्च-प्रोफाइल पत्रकारिता के युग में इस तरह के दौरे बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोत्तम प्रथाओं का अवलोकन करने के लिए राज्यों का दौरा करना और उन सीखों को अपने-अपने राज्यों में ले जाना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में सहयोग करता है। तेलंगाना संस्वफढति, धरोहर, कला, शिल्प आदि से सुसमफद्ध है। हैदराबाद का औद्योगीकरण और विकास भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रेस टूर के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समाचार-पत्रों के लगभग बारह पत्रकार तेलंगाना राज्य के दौरे पर हैं। प्रेस टूर के तहत एक राज्य के पत्रकारों को जमीनी स्तर पर सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को समझने के लिए दूसरे राज्य ले जाया जाता है। इस टूर में जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रतिनिधिमंडल के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में एक्सेलसियर, एशियन मेल, कश्मीर मॉनिटर, गडयाल, कश्मीर ऑब्जर्वर, ब्राइटर कश्मीर, स्टेट टाइम्स, दैनिक स्टेट समाचार और उड़ान जैसे दैनिक समाचार-पत्रों के पत्रकार शामिल हैं। अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के साथ पीआईबी हैदराबाद के उप निदेशक डॉ. मानस वफढष्णकांत, मीडिया संचार अधिकारी वी. गायत्री, सूचना अधिकारी शिवचरण रेड्डी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button