पार्षदों के लिए मेडिकल बिल रिम्बर्समेंट मंजूर,जीएचएमसी स्थायी समिति की बैठक में 9 प्रस्तावों को हरी झंडी
हैदराबाद, हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की छठी स्थायी समिति की बैठक में 9 कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा पार्षदों के मेडिकल बिल रिम्बर्समेंट को भी मंजूरी दी गई। टैंकबंड स्थित जीएचएमसी मुख्यालय में स्थायी समिति की अध्यक्षता करते हुए महापौर गद्वाल विजयलक्ष्मी ने स्थायी समिति द्वारा 9 कार्यों, एक टेबल आइटम (पार्षदों के मेडिकल बिल से संबंधित) को मंजूरी मिलने की जानकारी दी। एसएनडीपी के तहत नागामय्या कुंटा नहर की री-मॉडलिंग 19.34 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। बैठक में बजट आवंटित करने तथा 3 करोड़ रुपयों की अनुमानित लागत से कार्य को मंजूरी देने का निर्णय हुआ। उसी तरह, हबीब नगर से चंद्रायनगुट्टा मुख्य सड़क, रियासत नगर से मंदिर के रास्ते हबीबनगर तक सड़क विस्तारीकरण के लिए 174 संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए भी मंजूरी मिली।
खैरताबाद जोन के मेहन्दीपट्टनम सर्कल मल्लेपल्ली मॉडल मार्केट बिल्डिंग स्लम एरिया के पास मल्लेपल्ली मॉडल बिल्डिंग को सीएसआर के तहत लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के जरिये बेरोजगार युवाओं और वंचित महिलाओं के लिए प्रशिक्षण हेतु वर्षभर के लिए अर्जित करने का प्रस्ताव पास करते हुए खैरताबाद जोनल कमिश्नर को संबंधित फाउंडेशन के साथ एमओयू करने की अनुमति दी गई। इसके अलावा जीएचएमसी के सभी 150 वार्डों में खेत गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक पार्षद संभाग में 2 लाख रुपयों की खेल सामग्री प्रदान करने, अगस्त व सितंबर 2024 माह के लिए जीएचएमसी से संबंधित आय-व्यय के लिए भी समिति की मंजूरी मिली। उसी तरह, समिति ने आउटसोर्सिंग पर जीएचएमसी मेयर के कैम्प कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर (बी. नागराजू) की सेवाओं का विस्तारित करने के लिए सिकंदराबाद क्षेत्र में अतिरिक्त पद को भी मंजूरी दी। वहीं, गोशामहल पुलिस स्टेडियम, पेट्रोल पम्प, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट से संबंधित 31.39 एकड़ भूमि को उस्मानिया जनरल अस्पताल के निर्माण हेतु जीएचएमसी की मंजूरी का इंतजार था, जिसे भी स्थायी समिति में मंजूरी मिल गई। उसी तरह, पार्षदों की चिकित्सा बिल प्रतिपूर्ति के लिए कमेटी के गठन को मंजूरी मिली, जिसमें तीन अधिकारियों वाली समिति के गठन को भी अनुमति दी गई।
बैठक में जीएचएमसी के आयुक्त इलम्बर्ती, स्थायी समिति की सदस्य बी. गीता प्रवीण मुदिराज, मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन, अहद बिन अब्दुल समद, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद नसीरुद्दीन, मोहम्मद गौसुद्दीन, मन्ने कविता रेड्डी, मोहम्मद राशिद, यू. श्रीकांत, सबीहा बेगम, अतिरिक्त आयुक्त नलिनी पद्मावती, जोनल आयुक्त अनुराग जयंती, अपूर्व चौहान, हेमंत केशव पाटिल, रवि किरण, उपेंद्र रेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी, वेंकटेश्वर रेड्डी, सत्यनारायणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।